Advertisment

Cheetah News: चीतों के आने के पहले ही एमपी में हुआ बड़ा बदलाव

Cheetah News: चीतों के आने के पहले ही एमपी में हुआ बड़ा बदलाव A big change happened in MP on the very first day of arrival of cheetahs

author-image
Bansal News
Cheetah News: चीतों के आने के पहले ही एमपी में हुआ बड़ा बदलाव

भोपाल। देश में चीतों के आने से पहले ही मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब थानों में मौजूद 'बाइक पेट्रोलिंग ट्रूप' पूरे प्रदेश में 'चीता मोबाइल' के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्री की घोषणा यह बताती है कि सरकार प्रोजक्ट चीता को लेकर कितनी तैयारी में है। यहां हम बता दें कि  मध्य प्रदेश में कल शुक्रवार को चीते श्योपुर के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में पहुंच जाएंगे। नामीबिया से लाए जा रहे इन आठ चीतों के आने से पहले ही प्रदेश सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment

इस बारे में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी जब कूनो पार्क में चीते को छोड़ेंगे तब पुलिस के सभी टू व्हीलर पेट्रोलिंग वाहन सायरन बजाकर चीता मोबाइल की शुरुआत करेंगे। सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता ही होता है, इसलिए पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन का नाम भी चीता मोबाइल रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब इन्हों चीतों की ही तरह चीता मोबाइल पेट्रोलिग वाहन भी तेज दौड़ेगी। चीतों को कुनों नेशनल पार्क में बसाए जाने और छोड़े जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वयं सीएम इस तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।

news in hindi MP news madhya pradesh news एमपी न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज न्यूज इन हिंदी Cheetah News big update about cheetah Cheetah are coming Cheetah in Kuno cheetah in Madhya Pradesh Namibia Cheetah news for cheetah चीता के लिए समाचार चीता को लेकर बड़ी अपडेट मध्यप्रदेश में चीता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें