Advertisment

Cheetah in Kuno National Park : क्या रखा जाए चीतों का नाम, "नामकरण" के लिए देशभर से आए यह सुझाव

author-image
Bansal News
Cheetah in Kuno National Park : क्या रखा जाए चीतों का नाम,

श्योपुर। Cheetah in Kuno National Park मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए नामीबिया के 8 चीतों को जल्द ही उनके नए नाम मिलने जा रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चीतों के नामकरण के लिए चलाई गई ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रतियोगिता में देशभर के लोगों ने 11 हजार से ज्यादा नाम सुझाए हैं। वहीं, चीता प्रोजेक्ट के लिए भी लोगों ने 18 हजार से अधिक नाम ऑनलाइन सुझाए हैं। बताया गया है कि अब इन्हीं नामों से चीतों और चीता प्रोजेक्ट का नामकरण होगा।

Advertisment

17 सितंबर के दिन पार्क में छोड़ा गया था 

इन चीतों को 17 सितंबर के दिन कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों से आह्वान किया था कि इन चीतों के नाम सुझाएं और पारंपरिक नाम बताएं। साथ ही सबसे पहले चीता देखने का मौका पाएं। Cheetah in Kuno National Park यही वजह है कि केंद्र सरकार के MyGov पोर्टल पर 26 सितंबर से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई, जो 31 अक्टूबर तक चली। पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार, देशभर के लोगों ने चीतों के नाम सुझाए और कुल 11 हजार 565 नाम दर्ज कराए गए हैं। वहीं, चीता प्रोजेक्ट के लिए मांगे गए नामों के लिए भी 18 हजार 221 नाम सुझाए गए हैं।

यह सुझाए गए नाम

पोर्टल पर लोगों ने कई तरह के पारंपरिक नाम चीतों के सुझाए हैं, जिसमें एक शख्स ने नर चीतों के नाम शिव, गणेश, विष्णु, ब्रह्मा और मादा चीतों के नाम पार्वती, लक्ष्मी, दुर्गा, गौरी, देवी रखने का सुझाव दिया है। वहीं, कुछ लोगों ने नर चीतों के लिए कल्याण, अमृत, नाम्बी, सिन्धु, रविन्द्र, शिवा, आरम्भ और मादा चीतों के लिए कावेरी, मनु, विंध्या, कोकिला, कश्मीरा, जयन्ती, वैशाखी और काली बताया है। Cheetah in Kuno National Park चीता प्रोजेक्ट के ये सुझाए नाम ऑनलाइन प्रतियोगिता में चीता प्रोजेक्ट के लिए जो नाम सुझाए गए हैं, उनमें प्रोजेक्ट अविनाश, मिशन रिटर्निंग चीता इन इंडिया, राष्ट्रीय चीता पुनर्स्थापना प्रोजेक्ट जैसे 18 हजार से अधिक नाम शामिल हैं।

जरूर पढ़ें-Khargone Tanker Blast : टैंकर ब्लास्ट में 15 पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

Advertisment

जरूर पढ़ें- Road Accident in MP : प्रदेशभर में सड़क हादसों में 18 से ज्यादा मौतें, 15 घायल

जरूर पढ़ें- Trains Cancelled : कई ट्रेनें कैंसिल, तीसरी लाइन जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है, यहां देखें लिस्ट

PM Modi मध्य प्रदेश पीएम मोदी pm narendra modi cheetah Kuno National Park cheetah in india cheetah reintroduction project kuno national park cheetah project cheetah Namibia Cheetah चीता चीते Kuno Palpur National Park Cheetah in Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क namibia cheetah in india asha cheetah pregnant asha cheetah pregnant kuno park asha cheetah pregnant news cheetah asha cheetah asha pregnant cheetah pregnancy confusion kuno cheetah aasha pregnant madhya pradesh kuno cheetah project namibia cheetah aasha namibia cheetah aasha pregnant pm modi gave cheetah name asha pm narendra modi cheetah name preganant cheetah चीतों का नाम चीतों का नामकरण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें