Kuno National Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में हाल ही में छोड़ा गया चीता राजस्थान के बारां जिले की सीमा में घुस गया। इसके बाद उसे बेहोश कर वापस लाया गया। कूनो वन प्रबंधन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मादा चीता अग्नि को रविवार को पारोंड वन रेंज में वायु नामक एक दूसरे चीते के साथ जंगल में छोड़ा गया था।
यह रेंज कूनो राष्ट्रीय उद्यान के अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है। कूनो वन प्रबंधन के अधिकारी ने बताया कि अग्नि पड़ोसी राज्य राजस्थान के बारां जिले के जंगल में पहुंच गया। मादा चीता को सोमवार को ट्रैंकुलाइजर के जरीए बेहोश किया गया और कूनो राष्ट्रीय उद्यान वापस लाया गया। अब इसे एक बाड़े में स्थानांतरित किया जा रहा है।
कूनो से 20 लोगों की टीम पहुंची
चीता अग्नि की लोकेशन सोमवार को ट्रेस होने के बाद कूनो से 20 स्पेशलिस्ट की टीम बारां(Kuno National Park) पहुंची। इसी टीम ने चीते को ट्रेंकुलाइज किया। बताया जा रहा है कि चीता राजस्थान की सीमा के 15 किलोमीटर अंदर तक पहुंच गया था।
संबंधित खबरें :
MP News: कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दो चीते ‘अग्नि’ और ‘वायु’, पर्यटक भी कर सकेंगे दीदार
17 दिसंबर को जंगल में छोड़ा गया था
बता दें कि अग्नि चीता को वायु चीता के साथ 17 दिसंबर को कूनो नेशनल पार्क से खुले जंगल में छोड़ा गया था। इसके अगले ही दिन वो वायु चीता से बिछड़कर कराहल-आवदा के बीच जंगल में पहुंच गया था। अधिकारियों ने बताया कि चार दिन से उसकी लोकेशन(Kuno National Park) इसी इलाके में मिल रही थी।
साथी की तलाश में किया राजस्थान में प्रवेश
कूनो प्रबंधन(Kuno National Park)की टीम यह अंदेशा लगा रही है कि अग्नि ने अपने साथी चीता वायु की तलाश में राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर लिया होगा। वह कूनो नेशनल पार्क के रिजर्व जोन से बाहर चल रहा था। ऐसे में यह भी हो सकता है कि वह अपनी अलग टैरेटरी तैयार करने में लगा हो।
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद