Advertisment

Check Rules : चेक में क्यों खींची जाती है दो लकीरें, जानिए क्या होगा है इसका मतलब

author-image
deepak
Check Rules : चेक में क्यों खींची जाती है दो लकीरें, जानिए क्या होगा है इसका मतलब

Check Rules : बैंक या आपसी लेनदेन का काम नगदी के साथ साथ चेक के माध्यम से भी किया जाता है। चेक काटते समय चेक देने वाले का नाम, कितनी राशि, और हस्ताक्षर करने होते है। लेकिन इसके अलावा भी चेक पर एक चिन्ह बनाया जाता है यानि दो लकीरें खींची जाती है। लेकिन ये लकीरें क्यों खींची जाती है क्या आपको पता है। क्या जानते हैं इन लीकरों का मतलब नहीं ना तो आइए आपको बताते है।

Advertisment

publive-image

जब आप किसी बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो बैंक की ओर से आपको पासबुक और चेक बुक दी जाती है। पासबुक में आपके लेनदेन का पूरा ब्योरा होता है, तो वही चेक का इस्तेमाल आप पेमेंट के लिए करते है। जब भी हम किसी को चेक से पेमेंट देते है तो उसमें प्राप्तकर्ता का नाम, हस्ताक्षर और राशि भते है। इसके अलावा हम चेक के कॉर्नर पर दो लकीरें खींच देते है। लेकिन ये लकीरें क्यों खीची जाती है? दरअसल, चेक के बायीं ओर कोने पर खींचीं गई दो लीकरें कोई डिजायन नहीं होती है। बल्कि इनकी एक पहचान होती है। इन लाइनों का मतलब होता है अकाउंट पेयी ओनली यानी अकाउंट में भरा हुआ अमाउंट सिर्फ उसी व्‍यक्ति को प्राप्‍त हो, जिसके नाम से चेक काटा गया है। अकाउंट पेयी चेक को कोई अन्‍य व्‍यक्ति कैश नहीं करवा सकता। सिर्फ उसी व्‍यक्ति के अकाउंट में चेक में भरा गया अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा, जिसके नाम पर चेक काटा गया है। कभी कभी दोनों लकीरों के बीच में भी लिख दिया जाता है।

क्‍या होता है Cheque Endorsement?

अगर चेक के कोनों पर खींचीं गई लाइनों के बीच में A/C Payee न लिखा जाए, तो इस चेक को क्रॉस्‍ड चेक कहा जाता है। क्रॉस्‍ड चेक के पीछे साइन करके Cheque Endorsing की मदद ली जा सकती है। लेकिन अकाउंट पेयी लिखने के बाद चेक को Endorse नहीं किया जा सकता। दरअसल अगर चेक का Payee बैंक जाने की स्थिति में न हो, तो वो किसी अन्य व्यक्ति को भी पैसा पाने के लिए अधिकृत कर सकता है। इस प्रक्रिया को Cheque Endorsement कहा जाता है और इस चेक को एन्‍डोर्सड चेक कहते हैं। जब चेक को Endorse किया जाता है तो इसके पीछे साइन करके देना जरूरी होता है। इस स्थिति में चेक की मदद से पैसे प्राप्‍त करने वाला व्‍यक्ति उन पैसों को किसी अन्‍य अकाउंट में भी ट्रांसफर करवा सकता है।

bank rules rules bank cheque cheque cheque book how to web check in 3 check check check and checkmate rules in chess check rules using fare quotes check the box rules chess rules credit check rules Difference between crossed cheque and account payee cheque how crossed cheque become Endorsed cheque how to check fare rules in amadeus how to do web check in how to use inline layer rules in check point r81 indian railway ticket checking rules in hindi local train ticket checking rules rules of chess web check in web check in indigo web check in kaise kare what is account payee cheque What is Cheque Endorsement what is crossed cheque what is Endorsed cheque Why 2 lines drawn at corner of cheque
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें