Advertisment

Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj: दीपक चाहर की पत्नी के साथ धोखाधड़ी, जान से मारने के मिली धमकी

Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj: दीपक चाहर की पत्नी के साथ धोखाधड़ी, जान से मारने के मिली धमकी Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj: Cheating with Deepak Chahar's wife, threats to kill her

author-image
Bansal News
Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj: दीपक चाहर की पत्नी के साथ धोखाधड़ी, जान से मारने के मिली धमकी

Deepak Chahar wife Jaya Bhardwaj: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जया भारद्वाज के साथ 10 लाख रूपए की धोखाधड़ी हुई है। खास बात यह है कि धोखाधड़ी का आरोप हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे पर लगा है। दीपक के पिता की तहरीर पर मुकदाम भी दर्ज करवा दिया गया है।

Advertisment

जानिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रबंधक और उनके बेटे ने 10 लाख रूपए हड़प लिए। बता दें कि बिजनेस के सिलसिले में एक एग्रीमेंट के तहत जया ने इन्हें 10 लाख रूपए रूपए दिए थे। लेकिन जब काम न होने पर जया की ओर से पैसे मांगे गए तो उन्हें धमकी दी जा रही है।

जान से मारने की धमकी

दीपक के पिता ने आरोप लगाया कि रकम मांगने पर गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। वही मामला सामने आने के बाद थाना हरी पर्वत के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि दीपक चाहर का परिवार आगरा में रहता है। दीपक और जया ने पिछले साल 1 जून को शादी की थी। इन दोनों की शादी में करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ कई दोस्त भी पहुंचे थे। दीपक के क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2022 में खेला था। जबकि आखिरी टी20 मैच अक्टूबर 2022 में खेला था।

Advertisment
Team india Deepak Chahar Jaya Bhardwaj दीपक चाहर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें