/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/CG-News-40-1.jpg)
CG News: जहां एक ओर पूरा देश अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
तो वहीं दूसरी तरफ आस्था के केंद्र राम मंदिर को साइबर ठग अपना निशाना बनाने में जुटे हुए हैं।
VIP पास का झांसा दे रहे हैं, साइबर ठग
बता दें, कि साइबर ठग राम मंदिर के दर्शन के लिए VIP पास का झांसा दे रहे हैं। लोगों के फोन पर 'राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान एपीके’ नाम की फाइलों के साथ संदेश भेजे जा रहे हैं।
इस फाइल को डाउनलोड करना जोखिम भरा है, क्योंकि इसमें हानिकारक साफ्टवेयर भी हो सकते हैं। जो लोगों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इस तरह की फाइलें आपके फोन का डेटा चोरी भी कर सकती हैं। जिसके बाद इससे ठग आपके बैंक खाते में आसानी से घुस सकते हैं, और पैसे चुराने के साथ-साथ लेनदेन कर सकते हैं। साथ ही आपकी पूरी डिटेल हेक कर सकते हैं।
संबंधित खबर: Ayodhya Ram Temple: इंदौर के युवाओं ने बनाया श्रीराम मंदिर का 3D प्रतिरूप, घर बैठे लगा सकेंगे दीपक
बिलासपुर पुलिस कर रही लोगों को अलर्ट
हालांकि छत्तीसगढ़ (CG News) के बिलासपुर में इस तरह का कोई मामला अभी तक सामने नही आया है, लेकिन बिलासपुर पुलिस लोगों को अलर्ट करने में लगी हुई है। लोगों को सोशल मीडिया के जरिए सतर्क रहने की सलाह दे रही है।
साथ ही ऐसे मैसेज आने पर पास के थाने में इसकी शिकायत करने के लिए कहा जा रहा है। ताकि, ठगों के इस स्कैम से बचा जा सके। पुलिस के द्वारा इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगो को ऐसे फर्जी मैसेज से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में फिर दिखा कुत्तों का आतंक, मासूम समेत 4 लोगों को बनाया शिकार
31 जनवरी से ब्लैकलिस्ट हो जाएगा आपका FASTag, आरबीआई ने जारी किए निर्देश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें