Advertisment

Lowest Liquor Rate In India: भारत में यहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानिए कहा है? यह जगह

भारत में  शराब के बड़ी संख्या में शौकीन मौजूद हैं। लोग अलग-अलग ब्रांड की शराब अपनी कमाई के मुताबिक खरीद कर पीते है।

author-image
Agnesh Parashar
Lowest Liquor Rate In India: भारत में यहां मिलती है सबसे सस्ती शराब, जानिए कहा है? यह जगह

Lowest Liquor Rate In India: भारत में  शराब के बड़ी संख्या में शौकीन मौजूद हैं। लोग अलग-अलग ब्रांड की शराब अपनी कमाई के मुताबिक खरीद कर पीते है। अमीर आदमी को महंगी शराब चाहिए वहीं इसके विपरीत कम पैसे वाले आदमी को सस्ती शराब की तलाश रहती है। देश में हर राज्य में शराब के अलग-अलग रेट होते हैं। क्योंकि राज्य सरकारें शराब पर कर लगाती हैं और यह कर हर राज्य में अलग-अलग होता है।

Advertisment

हर राज्य की अपनी अलग शराब नीति

भारत में शराब को लेकर कर व्यवस्ता अलग है। इसी वजह से राज्यों में शराब के टैक्स में अंतर पाया जाता है। साथ ही शराब को भारत सरकार ने जीएसटी के दायरे में नही लिया है इससे हर अपने हिसाब से शराब पर कर लगाते है। लेकिन क्या आप जानतें हैं कि भारत में एक ऐसा भी राज्य है जहां पर काफी कम दामों पर शराब मिलती है। जी हां आपने सही पड़ा वो पूरे देश में सबसे सस्ती तो आइए जानते है इस राज्य के बारे में।

दरअसल राज्य की अलग-अलग शराब नीति की वजह से शराब के दाम भी कई राज्यों ज्यादा तो कई राज्यों बेहद ही कम इसी तरह भारत के गोवा में शराब बहुत ही कम दाम पर उपलब्ध रहती है। अन्य राज्यों की तुलना में यहां पर सबसे से सस्ती शराब मिलती है।

गोवा में मिलती है सबसे सस्ती शराब

गोवा में वैसे तो रेट ब्रांड और एल्कोहॉल के प्रकार पर यह निर्भर करता है कि शराब कितनी सस्ती होगी और रेट कितने कम होंग। औसत रुप से देखें तो यहां शराब के रेट 25 फीसदी तक कम है।

Advertisment

25 फासदी है रेट कम

इसे ऐसे समझते है, जैसे एक बीयर जो दिल्ली में 130 रुपए की मिलती है। वही बीयर की बोतल गोवा में 90 से 100 रुपए में मिलेगी। गोवा में इतने कम दामों शराब इसलिए मिलती है। क्योंकि यहां कि शराब नीति में शराब पर काफी कम टैक्स लगाया जाता है। इसलिए ये मत सोचिएगा की गोवा में बेहतरीन किस्म की शराब नहीं मिलती है तभी इतने कम दाम चुकाने पड़ रहे जी नहीं यहां की पोलिसी ऐसी है जो शराब पर ज्यादा नहीं लगाने दे रही है। इसलिए शराब यहां पर सस्ती है।

शराब का टेंडर आसानी से मिलता है

साथ गोवा में शराब के टेंडर लेने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है। यहां पर सुविधाजनक तरीके है शराब की दुकान खोलने के लाइसेंस मिल जाते हैं। इसलिए राज्य में शराब की दुकानें भी बहुत सी है। इससे दुकानदारों में स्पर्धा भी बढ़ी है इसलिए भी शराब के रेटों गिरावट होती रहती है। ताकि लोगों अधिक मात्रा में शराब खरीदें।

ये भी पढ़ें: 

Lexus: लेक्सस पुरानी कारों के बाजार में उतरने को तैयार, 2025 तक भारत में पेश करेगी पहला इलेक्ट्रिक वाहन

Advertisment

IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में पिछले पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

Advertisment

Goa News गोवा न्यूज cheap liquor goa Cheapest Alcohol In India goa liquor lowest liquor rate गोवा शराब शराब रेट सबसे कम सस्ती शराब गोवा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें