Advertisment

लेना चाहते है लैपटॉप, ये है भारत का सबसे सस्ता बाजार, किलो के भाव से मिलेगा लैपटॉप

लेना चाहते है लैपटॉप, ये है भारत का सबसे सस्ता बाजार, किलो के भाव से मिलेगा लैपटॉप cheapest laptop market in india delhi nehru place VKJ

author-image
deepak
लेना चाहते है लैपटॉप, ये है भारत का सबसे सस्ता बाजार, किलो के भाव से मिलेगा लैपटॉप

Cheapest Laptop Market : अगर आप लैपटॉल लेने का प्लान कर रहे है, लेकिन बजट कम है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, लैपटॉप की कीमत उसके फीचर्स पर निर्भर करती है। लैपटॉप के जितने फीचर्स अच्छे होंगे उतनी ही उसकी कीमत होगी, लेकिन सोचिए की अगर आपको ज्याद फीचर्स वाला लैपटॉप 5 से 7 हजार रूपये किलो के भाव से मिल जाए तो कैसा रहेगा? जी हां यह बात सच है और यह बाजार कही और नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में है।

Advertisment

कहा है? सस्ते लैपटॉप का मार्केट

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में नेहरु प्लेस मार्किट में ऐसी कई दुकाने है, जहां लैपटॉप की कीमत 5000 रुपये में शुरू होती है। नेहरू प्लेस भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा और सस्ता बाजार है। यहां आपको बड़ी से बड़ी कंपनी के लैपटॉप और गैजेट्स डिवाइस कम कीमत में मिल जाएगा। इतना ही नहीं आपको इस बाजार में लैपटॉप से जुड़ी एक्सेसरीज भी कम कीमत में मिल जाएगाी।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

नेहरू प्लेस के इस बाजार से कोई भी सेकंड हैंड चीज खरीदने से पहले आप अन्य दुकानों पर कीमत जान ले। अगर आप कोई सामान खरीदने जा रहे है तो ऐसे किसी व्यक्ति को अपने साथ जरूर ले जाएं जिसे टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान हो। किसी भी डिवाइस को खरीदने से पहले अच्छी तरह से जांच और चेक कर लें। अगर आप लैपटॉप खरीद रहे हैं तो उसे लेने से पहले अच्छी तरह से कुछ देर चलाएं और उसका कॉन्फिग्रेशन जरूर चेक कर लें।

क्या है लैपटॉप की कीमतें?

25 हजार के लैपटॉप में आपको 4GB रैम, 1TB हार्ड डिस्क, और Intel Celeron या Pentium प्रोसेसर जैसे फीचर्स वाले लैपटॉप मिल सकते हैं।
40 से 60 हजार का लौपटॉप आपको 8GB या 16GB RAM, 256GB या 512GB SSD, और Intel Core i5 या i7 प्रोसेसर वाले मिल सकते है।
1 लाख तक के लैपटॉप में आपको 16GB या 32GB RAM, 1TB या अधिक SSD, डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड और Intel Core i9 प्रोसेसर मिल सकता है।

Advertisment

हालांकि, आपको बता दें कि लैपटॉप या कोई भी डिवाइस लेने से पहले आप उसकी अच्छी तरह से जांच कर ले। साथ ही ध्यान रहे जहां से लैपटॉप खरीद रहे है तो इस बात का जरूर ध्यान रखे की लैपटॉप या कोई डिवाइस चोरी की तो नहीं है।

laptop buying tips best laptop in low budget cheap laptop market cheapest laptop market in Delhi cheapest laptop market in india how to buy low cost laptop Second hand laptop second hand laptop buying tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें