Advertisment

गर्मियों में कॉकरोचों का सफाया: सिर्फ 5 रुपए की यह सस्ती चीज बना देगी आपका घर पूरी तरह कीट-मुक्त, असर देख उड़ जाएंगे होश

Cheap Cockroach Killer Home Remedy: गर्मी के मौसम में जैसे-जैसे तापमान चढ़ता है, वैसे-वैसे घरों में कॉकरोचों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। ये छोटे-छोटे कीट न सिर्फ किचन और बाथरूम में कहर बरपाते हैं, बल्कि कई खतरनाक बीमारियों के वाहक भी बन सकते हैं।

author-image
Shashank Kumar
Cheap Cockroach Killer Home Remedy, Ghar me Cockroach Bhagane ke Upay

Cheap Cockroach Killer Home Remedy, Ghar me Cockroach Bhagane ke Upay

Cheap Cockroach Killer Home Remedy, Ghar me Cockroach Bhagane ke Upay: गर्मी के मौसम में जैसे-जैसे तापमान चढ़ता है, वैसे-वैसे घरों में कॉकरोचों की सक्रियता भी बढ़ जाती है। ये छोटे-छोटे कीट न सिर्फ किचन और बाथरूम में कहर बरपाते हैं, बल्कि कई खतरनाक बीमारियों के वाहक भी बन सकते हैं।

Advertisment

रात के अंधेरे में अचानक सिंक या फ्रिज के पीछे से निकलते ये कॉकरोच कई बार हमें डर और घिन दोनों का अहसास करा जाते हैं। लेकिन अब आपको डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सिर्फ 5 रुपए में मिलने वाली एक घरेलू चीज इनका काम तमाम कर सकती है, और वो है बोरिक पाउडर।

बार-बार स्प्रे से परेशान हैं तो अपनाएं ये सस्ता और पक्का उपाय

बहुत से लोग बाजार से महंगे कीटनाशक (Cockroach Killer) और स्प्रे खरीदते हैं जो कुछ समय के लिए ही असर दिखाते हैं, लेकिन कॉकरोच दोबारा लौट आते हैं। वहीं दूसरी ओर बोरिक पाउडर एक ऐसा उपाय है जो ना केवल सस्ता है, बल्कि बेहद असरदार भी है।

[caption id="attachment_799804" align="alignnone" width="1096"]Cheap Cockroach Killer Home Remedy Ghar me Cockroach Bhagane ke Upay गर्मियों में कॉकरोचों का सफाया[/caption]

Advertisment

यह मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसकी कीमत मात्र 5 से 10 रुपए के बीच होती है। इसे किचन, बाथरूम, अलमारी और ड्रेन के पास छिड़कने से कॉकरोच वहां से भागते ही नहीं, बल्कि मरियल होकर हमेशा के लिए गायब हो जाते हैं।

कैसे करता है बोरिक पाउडर अपना काम?

जब कॉकरोच बोरिक पाउडर के संपर्क में आता है, तो यह उसके पैरों और शरीर पर चिपक जाता है। फिर जब वह खुद को साफ करता है, तो यह पाउडर उसके शरीर के अंदर चला जाता है और कुछ ही घंटों में उसे मार देता है।

सबसे खास बात यह है कि जब एक कॉकरोच मरता है, तो दूसरे कॉकरोच उसे खाते हैं और यह ज़हर उनके शरीर में भी फैल जाता है। इस तरह पूरा झुंड धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और घर पूरी तरह कॉकरोच मुक्त बन जाता है।

Advertisment

[caption id="attachment_799806" align="alignnone" width="1095"]Cheap Cockroach Killer Home Remedy Ghar me Cockroach Bhagane ke Upay घर के कोनों में रखें बोरिक पाउडर, भागेंगे कॉकरोच[/caption]

घर के कोनों में रखें बोरिक पाउडर

बोरिक पाउडर को किचन स्लैब के किनारों, सिंक के नीचे, फ्रिज के पीछे और बाथरूम के कोनों में छिड़कें। इसे हर 2-3 दिन में दोहराएं ताकि प्रभाव बना रहे। यदि आप चाहते हैं तो इसे गेहूं के आटे और थोड़ी चीनी में मिलाकर छोटी-छोटी गोलियां बनाकर कोनों में रख सकते हैं। ये गोलियां कॉकरोचों (Cockroach Killer) को आकर्षित करेंगी और उन्हें जड़ से खत्म करेंगी।

ये भी पढ़ें:  गर्मियों की छुट्टियां बनेंगी स्पेशल: मुंबई से राजकोट जाना होगा आसान, इस सुपरफास्ट ट्रेन में मिलेंगी फ्लाइट जैसी सुविधाएं

Advertisment

जेब पर बोझ नहीं और बच्चों के लिए भी सुरक्षित

बोरिक पाउडर के अलावा आप सूखे तेजपत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनकी खुशबू कॉकरोचों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। इन्हें आप स्टोरेज एरिया या किचन के कोनों में रख सकते हैं। ये सभी उपाय न सिर्फ 10 से 15 रुपए में किए जा सकते हैं, बल्कि बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी अपेक्षाकृत सुरक्षित होते हैं।

गर्मी में साफ-सफाई बनाए रखना तो जरूरी है ही, लेकिन कॉकरोच जैसे कीटों से लड़ने के लिए ये आसान और घरेलू उपाय बेहद कारगर हैं। तो इस बार न महंगे स्प्रे, न झंझट वाली दवाएं - सिर्फ 5 रुपए की यह जादुई पाउडर और आपका घर हमेशा के लिए कॉकरोच मुक्त।

ये भी पढ़ें:  Mango Chaat Recipe: गर्मियों में दिल खुश कर देगी चटपटी ‘मैंगो चाट’, मीठे आम से इस तरह बनाएं हेल्दी और टेस्टी स्नैक

Cockroach treatment at home in Hindi Ghar me cockroach bhagane ka upay Boric powder for cockroaches Home remedy to kill cockroaches How to get rid of cockroaches in summer ₹5 cockroach killer hack Cockroach control with boric powder Best home remedy for kitchen pests Natural cockroach killer powder Inexpensive pest control solution DIY cockroach killer Summer pest control tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें