मध्यप्रदेश ऐतिहासिक धरोहरों से भरा पड़ा है. जिनका अपना महत्व है. इन्ही में से एक है मितावली की पहाड़ी. मुरैना से 30 किलोमीटर दूर स्थित इस पहाड़ी की तरफ हम जैसे ही बढ़ते हैं तो. रास्ते में खुले मैदान और कहीं चंबल के बीहड़ नजर आते हैं. जो अब खेतों में तब्दील होते जा रहे हैं. देखते ही देखते हम पहुंच जाते हैं. उस धरोहर के पास जिसे हमें समझना है और आपको बताना है।