Advertisment

Chhattisgarh Election 2023: सियासी दंगल में चाउर वाले बाबा की एंट्री, अमित शाह ने किया चाउर वाले बाबा का जिक्र

राजनांदगांव में गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह की तारीफ करते हुए चाउर वाले बाबा का जिक्र किया। तो सीएम भूपेश बघेल पर भी सीधा हमला

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Election 2023: सियासी दंगल में चाउर वाले बाबा की एंट्री, अमित शाह ने किया चाउर वाले बाबा का जिक्र

 राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के सियासी दंगल में एक बार फिर से चाउर वाले बाबा सुर्खियों में आ गए हैं।

Advertisment

राजनांदगांव में गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम रमन सिंह की तारीफ करते हुए चाउर वाले बाबा का जिक्र किया। तो सीएम भूपेश बघेल पर भी सीधा हमला बोला।

चाउर वाले बाबा की एंट्री

और कुछ इस तरह, छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में एक बार फिर चाउर वाले बाबा की एंट्री हो गई।15 साल तक छत्तीसगढ़ के मुखिया रहे रमन सिंह की यही पहचान थी।

पूरे देश में वो चाउर वाले बाबा के नाम से जाने जाते थे।

15 साल और कांग्रेस के 5 साल की तुलना

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सीएम फेस को लेकर मचे सस्पेंस के बीच एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चाउर वाले बाबा का जिक्र कर राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल मचा दी।

Advertisment

राजनांदगांव में अमित शाह ने बीजेपी के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल की तुलना की। वहीं सीएम भूपेश पर भी जमकर निशाना साधा और 20 टका कमीशन वाले भूपेश कका बता दिया।

भूपेश बघेल पर तंज कसा

अमित शाह ने भूपेश बघेल पर तंज कसा तो कांग्रेस ने भी सामने आकर पलटवार किया।

सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि चाउर वाले बाबा नान घोटाला करके अमित शाह और ऊपर तक पैसा पहुंचाते थे। छत्तीसगढ़ को लूटकर पैसा पहुंचाना बंद हो गया तो चाउर वाले बाबा की याद आ गई।

Advertisment

कांग्रेस ने भी सामने आकर पलटवार किया

चाउर वाले वाला अमित शाह और ऊपर तक पैसा पहुंचाते थे, पिछले पांच साल छत्तीसगढ़ को लूटना और पैसा पहुंचाना बंद हो गया तो उनके चाउर वाले बाबा की याद आ रही है।

चाऊर वाले बाबा चो बने भी थे। वो चाऊर को बेंच के बने हैं। इस बात को छत्तीसगढ़ की जनता ने समझ लिया था। इसलिए चाऊर वाले बाबा के गुब्बारे की हवा जनता ने 2018 में निकाल दी।

सियासी माहौल तैयार कर रही

अमित शाह ने एक तीर से दो निशान लगाने की कोशिश की है। बीजेपी पुराने मुद्दों को उठाकर सियासी माहौल तैयार कर रही है।

Advertisment

आलम ये हैं कि सीडी कांड से लेकर चाउर वाले बाबा की चर्चा शुरु हो गई है। अब इस राजनीति का सियासी फायदा किसे मिलेगा ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: कमलनाथ का BJP से सवाल, शिवराज को क्‍यों नहीं घोषित किया CM फेस?  

Bank Locker Rules: RBI के अनुसार बैंक लॉकर में क्या रख सकते हैं क्या नहीं, देखें पूरी लिस्ट

CG Elections 2023: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने की चुनाव आयोग से मांग, दूसरे चरण की वोटिंग तारीख में किया जाए बदलाव

‘Hukus Bukus’ Teaser Release: क्रिकेटर के रोल में नजर आए तारे जमीन के ये एक्टर, रिलीज हुआ शानदार टीजर

Sendha Namak Benefits: आखिर व्रत में सेंधा नमक खाने में क्यों नहीं होती मनाही, जानिए इसके फायदे

रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, पूर्व सीएम रमन सिंह, राजनांदगांव न्यूज, Raipur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Former CM Raman Singh, Rajnandgaon News,

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज rajnandgaon news रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 राजनांदगांव न्यूज former cm raman singh पूर्व सीएम रमन सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें