हाइलाइट्स
-
मीन राशि में चतुर्ग्रही योग
-
मंगल, बुध, शुक्र और राहु एक राशि में
-
चार राशियों को होगा बंपर लाभ
Chaturgrahi Yog – Meen me Mangal-shukra- rahu shukra yuti 2024: ग्रहों की बदलती चाल से सभी राशियां प्रभावित होती हैं। किसी को शुभ तो किसी को ग्रह परिवर्तन (Grah Parivartan) के अशुभ परिणाम झेलने पड़ते हैं।
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो सालों बाद मीन राशि में चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi yog) बनने जा रहा है। जिससे कुछ लोगों की किस्मत चमकने वाली है।
कब बन रहा है चतुर्ग्रही योग
ज्योतिषाचार्य पंडित राम गोविंद शास्त्री के अनुसार 23 अप्रैल मंगलवार को मीन राशि में मंगल का गोचर (Meen me Mangal Gochar 2024) होने जा रहा है।
अभी तक कुंभ राशि में चल रहे मंगल (Mangal Gochar 2024) आज से पांच दिन बाद मीन राशि में (Mangal Rashi Parivartan) प्रवेश कर जाएंगे। इस दौरान प्राकृतिक रूप से एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। ओलावृष्टि और बारिश के योग एक बार फिर देखने को मिलेंगे।
मीन राशि में चतुर्ग्रही योग से किसे होगा लाभ
ज्योतिषाचार्य पंडित शास्त्री के अनुसार 23 अप्रैल को मंगल मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जो 2 जून तक इसी राशि में रहेंगे, लेकिन इसमें राहु (Rahu) , शुक्र (Shukra) और बुध (Budh) की युति होने से चतुर्ग्रही योग बन जाएगा। जो कुछ राशियों के लिए बेहद शुभकारी रहेगा।
इस दौरान इनके जीवन में आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे। जिसमें चार राशियां शामिल हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे राशियां।
चतुर्ग्रही योग से ये राशियां होगीं मालामाल
वृष राशि (Vrah Rashi)
चतुर्ग्रही योग से राशि चक्र की पहली राशि यानी वृष राशि वालों को शुभ परिणाम मिलेंगे। इनके जीवन में आकस्मिक धन लाभ का योग बनते दिख रहे हैं। इन जातकों को लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिल सकता है।
आपके सभी काम पूरे होने लगेंगे। हो सकता है आपको पैतृक सम्पति मिल जाए।
यदि आप नौकरी पेशा हैं तो इस दौरान आपके प्रमोशन के पूरे-पूरे चांसेस हैं। हर काम में आपको किस्मत का साथ मिलेगा।
कर्क राशि (Kark Rashi)
अगर आपकी राशि कर्क है तो चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi yog Effect) आपको व्यापार में जमकर लाभ दिलाएगा। हो सकता है आपको व्यापार के सिलसिले में बाहर जाना पड़े।
संतान की ओर से आपको शुभ समाचार (Good News) मिल सकता है। अगर आप छात्र हैं तो आपको प्रतियोगी परिक्षाओं में सफलता मिल सकती है। आपका वैवाहित जीवन बहुत अच्छा चलेगा।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि वाले मीन राशि में चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi yog Effect) के चलते भूमि-भवन की खरीदारी कर सकते हैं। अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस दौरान आपको प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग (Increment) बनते दिख रहे हैं।
आप चाहेंगे तो मनचाहा ट्रांसफर भी मिल सकता है। घर में कोई मांगलिक कार्य भी हो सकता है।
मीन राशि (Meen Rashi)
मीन राशि वालों को हर काम में सफलता मिलती दिख रही है। आपके जीवन में तरक्की के नए द्वार खुलेंगे। इस दौरान आपके काम कम पूरे होने लगेंगे।
इस दौरान आपका खर्चे पर कंट्रोल रहेगा। पर इसी के साथ आपकी इनकम बढ़ने से आपको लाभ होगा। नि:संतान को गुड न्यूज (Good News) मिल सकती है।