Advertisment

22 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

22 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

author-image
News Bansal
22 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, अधिसूचना जारी

रायपुर: 22 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी, इसके साथ ही वित्तीय और शासकीय काम किए जाएंगे। बजट सत्र शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।

Advertisment

सरकार 2021-2022 का आम बजट लाएगी, साथ ही आम बजट से पहले तीसरा अनुपूरक बजट भी सरकार पेश करेगी। इसके साथ ही आम बजट से पहले तीसरा अनुपूरक बजट भी सरकार पेश करेगी। इस बार बजट सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं, विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर हो सकती है।

राज्य सरकार ने शुरू की तैयारियां

छत्तीसगढ़ में बजट सत्र को लेकर राज्य सरकार की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पिछले साल की तरह ही इस साल भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी मंत्रियों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं। और उनके विभाग में बजट से संबंधित जानकारियां ले रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा की वहीं कल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से सीएम चर्चा करेंगे।

raipur news Chattisgarh vidhansabha budget satra 2021 budget satra 2021 Chhattisgarh Legislative Assembly Budget Session Budget session of Chhattisgarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें