Punni Mela 2023 : हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन रायपुर में दो दिवसीय पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है। आज 27 नवंबर से रायपुर में पुन्नी मेला का शुभारंभ हो गया है।
सुबह से ही रायपुर जिले और बाहर के श्रद्धालुओं द्वारा खारुन नदी में स्नान कर दीपदान करते नज़र आ रहें हैं। खारुन नदी के तट पर भगवान् हटकेश्वरनाथ शिवमंदिर स्थापित है।
पुन्नी मेले के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था
बता दें महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन के महीने में यहां पुन्नी मेले का आयोजन किया जाता है। खारुन नदी के तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नदी में स्नान करते हैं।
पुन्नी मेला में स्नान करने वालों श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई है।
1928 में हुआ था मंदिर का निर्माण
इस दौरान श्रद्धालु यहां लगने वाले पारंपरिक मेले का आनंद भी लेंगे। ये मेला 27 नवंबर से 29 नवंबर तक 3 दिनों तक चलेगा।
आपको बता दें कि कलचुरी शासनकाल में राजा ब्रह्मदेव ने पुत्र रत्न की प्राप्ति के बाद सन 1928 में इस मंदिर का निर्माण कराया था। तब से मेला का आयोजन लगातार किया जा रहा है।
Search Terms: Punni Mela 2023, Chattisgarh Punni Mela 2023, Kartik Purnima, Raipur, Raipur Punni Mela 2023