/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chattisgarh-Naxalites.jpg)
हाइलाइट्स
बीजापुर में नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या
कवर्धा में नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस मुखबिरी के संदेह में की हत्या
Chattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. कवर्धा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. तो वहीं बीजापुर के गांव तिम्मापुर के पास नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है.
नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की हत्या
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गांव तिम्मापुर के पास की नक्सलियों ने की 2 ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने 2 ग्रामीणों की हत्या कर दी है.
फिलहाल बासागुड़ा थाना क्षेत्र से आधिकारिक पुष्टि नही हुई है.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1755100904028528830?s=20
नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
कवर्धा में पुलिस और नक्सलियों (Chattisgarh Naxalites) के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दो नक्सलियों के घायल होने की खबर है. करीब 1 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से नक्सली सामग्री भी बरामद की है.
कवर्धा एसपी डा अभिषेक पल्लव ने इस घटना की पुष्टि की है. दरअसल, मुठभेड़ मंगलवार की शाम चिल्फी थाना के माराडबरा के जंगलों में हुई.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि माराडबरा के जंगलों में बोड़ला एरिया कमेटी के नक्सली मौजूद हैं और वहां बैठक कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम सर्चिंग पर निकली.
जहां घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस पार्टी ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें