Advertisment

टीकाकरण के लिए तैयार CG, वैक्सीन की मंजूरी के बाद शुरू हुईं तैयारियां

टीकाकरण के लिए तैयार CG, वैक्सीन की मंजूरी के बाद शुरू हुईं तैयारियां

author-image
News Bansal
टीकाकरण के लिए तैयार CG, वैक्सीन की मंजूरी के बाद शुरू हुईं तैयारियां

रायपुर: सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन और ड्रग कंट्रोल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद छत्तीसगढ में टीकाकरण के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां 1100 केंद्र बनाए जाएंगे जहां एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी। भारत के वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के पहले चरण को लेकर प्रदेश तैयार है। वैक्सीन आते ही टिकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही रायपुर एम्स के निदेशक डॉ नितिन नागरकर ने कहा है कि जिन वैक्सीन की अनुमति मिली है, उनको कई मल्टीपल ट्रायल के बाद मंजूरी दी गई है।

Advertisment

सरकार ने दी वैक्सीन को मंजूरी

डीसीजीआई के निदेशक वीजी सोमानी जब वैक्सीनेशन ट्रायल की इमरजेंसी मंजूरी का ऐलान कर रहे थे। तब पूरा देश सांसें थामे सुन रहा था, लेकिन आखिरकार जब सोमानी ने ये कहा कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड के टीके को इमरजेंसी मंजूरी दी जाती है तो जैसे हर किसी के चेहरे पर खुशी छा गई। पिछले करीब एक साल से दुनिया जिस कोरोना वायरस से मुकाबला कर रही है ये अब उसका आखिरी पड़ाव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि ये भारत के हर नागरिक के लिए गर्व का दिन है पीएम ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को भी बधाई दी।

corona vaccine Chattisgarh is ready for vaccination corona vaccination Corona vaccination precautions Covaxin covishield DCGI Approved Covishield vaccine approval
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें