Chattarpur Patwari Accident: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार तहसील के सरवई चंदला मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ, जहां बालू से भरे एक ट्रक ने पटवारी रतिराम अहिरवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पटवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना के बाद रतिराम अहिरवार को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें काफी गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेने की कार्रवाई की जा रही है।
बड़ामलहरा में हार्वेस्टर विवाद में हत्या, 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
छतरपुर के बड़ामलहरा थाना पुलिस ने हार्वेस्टर विवाद में हुई हत्या के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई 3 कुल्हाड़ी और 2 लाठी भी बरामद की हैं।
थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि 18 मार्च को हार्वेस्टर मशीन को खेत से निकालने के विवाद में फरियादी के दोनों मामाओं पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था। इस घटना में फरियादी के छोटे मामा राकेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था, बाद में हत्या की धारा जोड़ी गई।
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़ामलहरा के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले हैं आरोपी। पुलिस ने लगातार दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बालकिशन पिता रिल्ली जोशी और उनके तीन बेटे बबलू, जितेंद्र, अरविंद शामिल हैं। पांचवां आरोपी अजय पिता हीरालाल जोशी है। सभी आरोपी बड़ामलहरा के वार्ड नंबर 9 के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
यह भी पढ़ें-