अगर आप एक AI lover हैं और ChatGPT यूज़ करते हैं, तो ये खबर आपके लिए सुपर एक्साइटिंग है! अब भारत में ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए बिल्कुल FREE मिल रहा है। यानी 4788 रुपये वाला प्रीमियम प्लान अब बिना एक भी रुपया दिए मिलेगा! 💥 OpenAI ने ये ऑफर लिमिटेड टाइम प्रमोशन के तहत शुरू किया है। जो भी यूज़र 4 नवंबर से साइन अप करेंगे, उन्हें ChatGPT Go के सारे प्रीमियम फीचर्स फ्री में मिलेंगे.... जैसे ज़्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोड, और फास्ट रिस्पॉन्स.... ये ऑफर भारत के सभी नए और पुराने यूज़र्स के लिए है, जो ChatGPT अकाउंट बना रहे हैं या पहले से यूज़ कर रहे हैं। बस अपने ChatGPT अकाउंट में लॉग इन करें, और अगर आपके पास फ्री वर्ज़न है, तो आपको “Upgrade to ChatGPT Go का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट ऑटोमैटिकली Go वर्ज़न में अपग्रेड हो जाएगा.... इस ऑफर का सबसे ज़्यादा फायदा स्टूडेंट्स, कंटेंट क्रिएटर्स, और डिवेलपर्स को मिलेगा, जो ChatGPT का रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं...
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें