/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/poster.webp)
हाइलाइट्स
- Pro यूजर्स के लिए नया Pulse फीचर
- Gmail और Calendar से होगा इंटिग्रेशन
- हर सुबह मिलेंगे व्यवस्थित रूप से अपडेट्स
ChatGPT Pulse Feature: क्या कभी आपने सोचा है कि कोई ऐसा असिस्टेंट हो जो सुबह उठते ही आपके दिनभर के काम, गोल्स और ज़रूरी अपडेट्स एक ही जगह पर दे दे? OpenAI ने इसी सोच को हकीकत बनाया है ChatGPT Pulse फीचर के साथ।
Pro यूजर्स के लिए खास फीचर
OpenAI ने ChatGPT Pulse को फिलहाल सिर्फ़ Pro यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यह फीचर मोबाइल ऐप पर प्रीव्यू स्टेज में उपलब्ध है। Pulse का मुख्य मकसद है आपके लिए पर्सनलाइज्ड अपडेट्स और रिसर्च तैयार करना, ताकि आप दिन की शुरुआत बेहतर तरीके से कर सकें।
ये भी पढ़े:पाकिस्तानी फैन ने हारिस रऊफ का हाथ पकड़कर कहा- ‘इंडिया को नहीं छोड़ना, बदला चाहिए’
हर सुबह देगा व्यवस्थित डेली फीड
Pulse हर सुबह यूजर को एक खास तरह का क्यूरेटेड फीड उपलब्ध कराता है। इसमें छोटे-छोटे विजुअल कार्ड शामिल होते हैं जिन्हें स्कैन करके तुरंत पढ़ा जा सकता है, वहीं चाहें तो उन्हें विस्तार से भी देखा जा सकता है। इस फीड में अक्सर डिस्कस किए गए टॉपिक्स पर फॉलो-अप, हेल्दी डिनर आइडियाज और लॉन्ग-टर्म गोल्स जैसे फिटनेस ट्रेनिंग के अगले स्टेप्स जैसी जानकारी शामिल हो सकती है।
Gmail और Calendar से इंटिग्रेशन
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत इसका Gmail और Google Calendar से जुड़ना है। जब Pulse इन सर्विसेज़ के साथ इंटिग्रेट होता है, तो यह यूजर को और अधिक पर्सनल सुझाव देता है। उदाहरण के तौर पर यह मीटिंग का एजेंडा तैयार करने में मदद कर सकता है, किसी दोस्त या परिवार के सदस्य का बर्थडे गिफ्ट याद दिला सकता है और ट्रिप के दौरान रेस्टोरेंट की सिफारिशें भी कर सकता है। साथ ही, यूजर्स को यह सुविधा भी दी गई है कि वे चाहें तो इन इंटिग्रेशन्स को कभी भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
अब कंट्रोल आपके हाथ में रहेगा
Pulse पूरी तरह से यूजर-फ्रेंडली तरीके से डिजाइन किया गया है, जहां कंट्रोल आपके हाथ में रहता है। “Curate” बटन की मदद से आप तय कर सकते हैं कि किस तरह के अपडेट्स आप देखना चाहते हैं। चाहे वह लोकल इवेंट्स की रिपोर्ट हो, नई स्किल सीखने के टिप्स हों या किसी खास खेल या विषय से जुड़े अपडेट्स हों, सबकुछ आपकी पसंद पर निर्भर करता है। इसके अलावा फीडबैक देना भी बेहद आसान है। आप किसी अपडेट को लाइक या डिसलाइक करके Pulse को और ज्यादा पर्सनलाइज बना सकते हैं।
समय की बचत और उपयोगिता
Pulse का असली मकसद है यूजर को अनावश्यक स्क्रॉलिंग से बचाना। अब सुबह-सुबह लंबी फीड्स पढ़ने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके बजाय आपको सिर्फ वही अपडेट्स मिलेंगे जो आपके लिए ज़रूरी हैं। आप चाहे तो किसी अपडेट को विस्तार से पढ़ सकते हैं, उसे सेव कर सकते हैं या बाद में उस पर फॉलो-अप ले सकते हैं। इस तरह यह फीचर आपके समय की बचत करता है और दिन की शुरुआत को ज्यादा स्मार्ट बनाता है।
यूजर्स का अनुभव और भविष्य
OpenAI ने ChatGPT Pulse को और बेहतर बनाने के लिए कॉलेज छात्रों के साथ इसका परीक्षण किया है। छात्रों का कहना है कि इस फीचर की उपयोगिता तब और बढ़ जाती है जब वे खुद ChatGPT को बताते हैं कि उन्हें किस तरह की जानकारी चाहिए। इसी अनुभव के आधार पर OpenAI ने फीडबैक विकल्पों को आसान और ज्यादा इंटरैक्टिव बनाया है। हालांकि यह फीचर अभी प्रीव्यू स्टेज में है, इसलिए कभी-कभी यह पूरी तरह से सटीक न भी हो।
कुल मिलाकर, ChatGPT Pulse केवल एक नया फीचर भर नहीं है बल्कि यह आपके लिए एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है। यह न केवल आपके गोल्स को स्पष्ट करने में मदद करता है बल्कि आपके दिन को ज्यादा स्मार्ट, व्यवस्थित और प्रोडक्टिव बनाने का वादा भी करता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/in-3.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/in-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/in-news-1-.webp)
चैनल से जुड़ें