Advertisment

ChatGPT Parental Controls: चैट हिस्ट्री पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, बच्चों की सुरक्षा के लिए ChatGPT का बड़ा कदम

ChatGPT Parental Controls: चैट हिस्ट्री पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, बच्चों की सुरक्षा के लिए ChatGPT का बड़ा कदम

author-image
Ujjwal Jain
ChatGPT Parental Controls: चैट हिस्ट्री पर नजर रख सकेंगे माता-पिता, बच्चों की सुरक्षा के लिए ChatGPT का बड़ा कदम

हाइलाइट्स 

  • ChatGPT ने पैरेंटल कंट्रोल्स किए लॉन्च स
  • बच्चों की चैट हिस्ट्री कर सकेंगे ट्रैक
  • आत्महत्या रिस्क पर पैरेंट्स को मिलेगा अलर्ट
Advertisment

ChatGPT Parental Controls: ChatGPT ने बच्चों और किशोरों की सुरक्षाा को ध्यान में रखते हुए एक और बड़ा कदम उठा रहा है। Open Ai ने पैरेंटल कंट्रोल्स लॉन्च किए हैं, जिससे माता-पिता बच्चों की चैटिंग आदतों और संभावित जोखिमों पर नजर रख सकेंगे।

आत्महत्या जोखिम पर अलर्ट

ओपनएआई ने कहा कि अगर चैटजीपीटी को यह लगेगा कि कोई किशोर आत्महत्या जैसी सोच में है, तो माता-पिता को तुरंत ईमेल, टेक्स्ट या नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। हालांकि चैट का पूरा विवरण साझा नहीं होगा, केवल रिस्क का संकेत दिया जाएगा।

publive-image

कैलिफोर्निया केस के बाद बदलाव

यह फीचर ऐसे समय आया है जब कैलिफोर्निया के 16 वर्षीय एडम रेने की आत्महत्या के बाद उनके परिवार ने ओपनएआई पर मुकदमा दायर किया था। आरोप था कि चैटजीपीटी ने आत्महत्या के तरीके बताए थे।

Advertisment

यें भी पढ़ें:क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन की शगुन सेरेमनी में गुरु और शिष्‍य ने जमकर किया डांस

कॉमन सेंस मीडिया के साथ साझेदारी

पैरेंटल कंट्रोल्स को बच्चों और टेक्नोलॉजी की रेटिंग देने वाली संस्था कॉमन सेंस मीडिया के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इसका मकसद है कि माता-पिता बच्चों के चैट उपयोग को बेहतर तरीके से समझ और नियंत्रित कर सकें।

publive-image

पैरेंट्स को मिलेंगे ये विकल्प

  • बच्चे को पैरेंट अकाउंट से लिंक करना होगा।
  • कंटेंट फिल्टर, समय सीमा, वॉयस मोड, मेमोरी सेविंग और इमेज जेनरेशन को ऑन-ऑफ करने का विकल्प होगा।
  • पैरेंट्स यह भी तय कर पाएंगे कि बच्चों की चैट मॉडल सुधार के लिए इस्तेमाल न हो।
Advertisment

चुनौतियां भी बरकरार

Open Ai ने माना कि कोई सिस्टम परफेक्ट नहीं है। कभी-कभी झूठे अलार्म भी हो सकते हैं, लेकिन माता-पिता को सतर्क करना चुप रहने से बेहतर है। साथ ही, किशोर कंट्रोल्स को बायपास कर बेसिक वर्ज़न का उपयोग अब भी कर सकेंगे।

यें भी पढ़ें:Diwali Sofa Cleaning Tips 2025: घर में महंगे सोफे को ऐसे करें साफ, इस टिप्स से नहीं होगा कोई नुकसान

ChatGPT OpenAI DigitalSafety OnlineSafety ParentalControls ChildSafety
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें