Advertisment

New Feature Update: ChatGPT में आएगा धमाकेदार फीचर, WhatsApp और Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आएगा सोशल मीडिया ऐप

ChatGPT Social Media App Feature : OpenAI ChatGPT में अब जल्द आने वाला है Direct Message और Group Chat फीचर. कंपनी ChatGPT को सोशल मीडिया ऐप की तरह ट्रांसफॉर्म करने जा रही है.

author-image
anjali pandey
New Feature Update: ChatGPT में आएगा धमाकेदार फीचर, WhatsApp और Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आएगा सोशल मीडिया ऐप

ChatGPT Social App New Feature Update: OpenAI अपने लोकप्रिय AI चैटबॉट ChatGPT को अब एक बिल्कुल नए रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही इसमें ऐसा फीचर जोड़ने जा रही है, जो इसे सिर्फ एक AI असिस्टेंट नहीं बल्कि एक सोशल इंटरएक्टिव प्लेटफॉर्म बना देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI ChatGPT में Direct Message (DM) फीचर लाने पर काम कर रही है यानी अब यूजर्स इस ऐप के अंदर आपस में बातचीत भी कर सकेंगे.

Advertisment

यह अपडेट आने के बाद ChatGPT सिर्फ सवाल-जवाब या कंटेंट जनरेट करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाएगा जहां क्रिएटर्स, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स** एक साथ जुड़कर काम कर पाएंगे.

बीटा वर्जन में दिखा नया फीचर 'Kelpieko Rooms'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT के 'Android बीटा वर्जन' में इस नए फीचर को देखा गया है, जिसका कोडनेम “Kelpieko” या “Kelpieko Rooms” बताया जा रहा है. यह फीचर OpenAI की दूसरी ऐप Sora जैसा हो सकता है, जो फिलहाल iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है. Sora में यूजर्स एक-दूसरे को डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं और वीडियो प्रोजेक्ट्स पर बातचीत कर सकते हैं. ChatGPT में अगर यही फीचर लागू होता है, तो यह प्लेटफॉर्म **AI चैटिंग से आगे बढ़कर एक कॉलेब्रेटिव स्पेस (Collaborative Workspace) बन जाएगा, जहां लोग **प्रोजेक्ट्स पर साथ काम कर सकेंगे, आइडिया शेयर कर सकेंगे और ग्रुप कम्युनिकेशन भी कर पाएंगे.

ग्रुप चैट फीचर की भी झलक

सिर्फ डायरेक्ट मैसेज ही नहीं, बल्कि आने वाले समय में ChatGPT में ग्रुप चैट (Group Chat) बनाने का विकल्प भी मिल सकता है. इससे टीम कम्युनिकेशन और भी आसान हो जाएगा. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि इन चैट्स में **एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन** (End-to-End Encryption) मिलेगा या नहीं. WhatsApp, Telegram और Signal जैसी ऐप्स में यह सुरक्षा फीचर पहले से मौजूद है, इसलिए OpenAI को यूजर्स का भरोसा जीतने के लिए इस पर भी ध्यान देना होगा.

Advertisment

ChatGPT बन रहा है 'All-in-One' प्लेटफॉर्म

OpenAI हाल के महीनों में लगातार ChatGPT की क्षमताएं बढ़ा रही है. कंपनी ने हाल ही में Apps SDK जारी किया था, जिससे डेवलपर्स ChatGPT के अंदर ही कस्टम AI-पावर्ड ऐप्स  बना सकते हैं. इसके साथ ही OpenAI ने Autonomous Agents भी पेश किए हैं, जो अपने आप वेबसाइट्स ब्राउज़ कर सकते हैं, ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं,और जटिल डिजिटल टास्क पूरे कर सकते हैं. यानी ChatGPT अब सिर्फ चैटिंग टूल नहीं, बल्कि AI-Driven Productivity Ecosystem बनता जा रहा है.

ये भी पढ़ें: World Hand Wash Day: जिन चीजों को हम मानते हैं साफ, वही बैक्टीरिया के बड़े हॉटस्पॉट, ये टॉयलेट से भी ज्यादा गंदे

सोशल मीडिया के लिए बड़ा खतरा?

अगर ChatGPT में डायरेक्ट मैसेज और ग्रुप चैट फीचर पूरी तरह लॉन्च हो जाते हैं, तो यह निश्चित रूप से WhatsApp, Telegram और Signal जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर दे सकता है.क्योंकि ChatGPT में पहले से ही स्मार्ट AI टूल्स, इमेज जनरेशन, कोडिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और रियल-टाइम जानकारी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं अब इसमें सोशल फीचर जुड़ने से यह एक ऑल-राउंडर ऐप बन जाएगा.

Advertisment

जल्द आ सकता है Direct Message और Group Chat फीचर

  • फीचर का कोडनेम Kelpieko Rooms बताया जा रहा है
  • एंड्रॉयड बीटा वर्जन में किया गया स्पॉट
  • AI से आगे बढ़कर बनेगा Collaborative Social Platform
  • OpenAI का लक्ष्य: सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स को टक्कर देना

ये भी पढ़ें: Latest Updates: बिहार में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे PM, MP में सड़क सुरक्षा सेमिनार, यूपी के 75 जिलों में जनसुनवाई

ChatGPT new feature ChatGPT नया फीचर ChatGPT DM फीचर ChatGPT अपडेट 2025 OpenAI ChatGPT news WhatsApp vs ChatGPT Telegram alternative ChatGPT group chat ChatGPT social app Kelpieko Rooms feature ChatGPT new update Hindi ChatGPT DM option ChatGPT beta version ChatGPT social media feature ChatGPT WhatsApp replacement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें