Advertisment

ChatGPT: एक लाख से भी ज्यादा ChatGPT एकाउंट्स हैक, लिस्ट में सबसे उपर भारत-पाकिस्तान के युजेर्स

author-image
Bansal news
ChatGPT: एक लाख से भी ज्यादा ChatGPT एकाउंट्स हैक, लिस्ट में सबसे उपर भारत-पाकिस्तान के युजेर्स

ChatGPT:इन दिनों इन्टरनेट पर सबसे चर्चित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) ChatGPT पुरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। इन्टरनेट पर तेजी से अपना पकड़ बनाने वाला यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) ChatGPT को तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है।

Advertisment

कम दिनों में सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाले इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) ChatGPT इन्टरनेट पर कोई भी काम मिनटों में कर सकता है।

बता दें, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( एआई ) यूज करने वाले लोगों के अकाउंट को बड़ी संख्या में हैक किया गया है। हैक होने वाले एकाउंट्स में टॉप लिस्ट में भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोगों के एकाउंट् शामिल हैं।

सिंगापुर के Group-IB’s Threat Intelligence के रिपोर्ट का दावा

सिंगापुर ग्रुप आईबी की थ्रेट इंटेलिजेंस यूनिट जो CYBERSCURITY पर अपनी नजर बनाए रखती हैं। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है की जून 2022 और मई 2022 के बीचे एशिया में,  सबसे ज्यादा ChatGPT एकाउंट्स को हैक किया गया।

Advertisment

जानकारी के लिए बता दें, कुल हैक अकाउंट में 40 प्रतिसत अकेले एशिया के लोगों का अकाउंट है। जिनमें भारत और पाकिस्तान के लोगों का सर्वधिक अकाउंट को हैक किया गया है।

तो वहीं दुसरे स्थान पर मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और यूरोप के कुल 41876  लोगों के अकाउंट को हैक किया गया है।

सावधानी से करें इस्तेमाल

आए दिन साइबर क्राइम के मामले सुनने को मिल रहे हैं. ऐसे में आप एक्टिव इन्टरनेट युजेर्स हैं तो सावधान रहें, आपके एकाउंट्स को भी हैक किया जा सकता है. इसके लिए आप अपने एकाउंट्स की सुरक्षा के लिए स्ट्रोंग पासवर्ड जरुर रखें।

Advertisment

ये भी पढ़ें : आज का मुद्दा : राहुल गांधी के दावों में कितना दम ?

आज का मुद्दा: MP में क्यूआर कोड वाली हाईटैक सियासत

CG News: प्रदेश में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, पढ़िए छत्तीसगढ़ की सभी बड़ी खबरें

economy tech artificial inteligence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें