Advertisment

ChatGPT Agent: अब AI बनेगा आपका पर्सनल असिस्टेंट, फॉर्म भरने से लेकर शेड्यूल मैनेज तक हर काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ChatGPT Agent: OpenAI ने ChatGPT के लिए एक नया और पावरफुल फीचर लॉन्च किया है इसका नाम ChatGPT Agent है. यह सिर्फ एक सिंपल चैटबॉट नहीं है, बल्कि एक ऐसा वर्चुअल असिस्टेंट है जो आपके लिए असल काम कर सकता है, जैसे प्रेजेंटेशन बनाना, फॉर्म भरना, शेड्यूल तैयार करना और वेबसाइट ब्राउज़ करना।

author-image
Ashi sharma
ChatGPT Agent: अब AI बनेगा आपका पर्सनल असिस्टेंट, फॉर्म भरने से लेकर शेड्यूल मैनेज तक हर काम, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ChatGPT Agent: OpenAI ने ChatGPT के लिए एक नया और पावरफुल फीचर लॉन्च किया है इसका नाम ChatGPT Agent है. यह सिर्फ एक सिंपल चैटबॉट नहीं है, बल्कि एक ऐसा वर्चुअल असिस्टेंट है जो आपके लिए असल काम कर सकता है, जैसे प्रेजेंटेशन बनाना, फॉर्म भरना, शेड्यूल तैयार करना और वेबसाइट ब्राउज़ करना।

Advertisment

क्या है ChatGPT एजेंट?

ChatGPT एजेंट एक वर्चुअल कंप्यूटर की तरह काम करता है, जो आपके इंस्ट्रक्शन के अनुसार रीयल-टाइम में काम करता है। यह न सिर्फ आपके सवालों का जवाब देता है, बल्कि खुद से काम भी करता है।

इस Agent मदद से आप:

  • वेबसाइट ब्राउज़ कर सकते हैं
  • किसी भी फॉर्म को भरवा सकते हैं
  • गूगल कैलेंडर और जीमेल के ज़रिए मीटिंग शेड्यूल करवा सकते हैं
  • स्लाइड प्रेजेंटेशन तैयार करवा सकते हैं
  • कोड रन करवा सकते हैं और डेटा एनालिसिस करवा सकते हैं

यह भी पढ़ें- Business Idea: इस नए बिजनेस से लाखों में होगी कमाई, बस करना होगा ये काम! जानें कैसे करें शुरूआत?

Advertisment

ChatGPT Agent के फीचर्स

  • ब्राउज़िंग: यह किसी वेबसाइट को खोलकर स्क्रॉल, क्लिक और नेविगेट कर सकता है।
  • फॉर्म भरना और API कॉल: यह आपके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है और APIs के जरिए स्टॉक, मौसम जैसी जानकारी ला सकता है।
  • ऐप्स के बीच डेटा ट्रांसफर: यह अलग-अलग ऐप्स के बीच ऑटोमैटिक डेटा एक्सचेंज कर सकता है।
  • कस्टम कमांड: यूज़र किसी भी समय एजेंट को इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं, रोक सकते हैं या बदल सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

  • ChatGPT को खोलें
  • चैट विंडो में ‘Tools’ या ‘Agent Mode’ को एक्टिवेट करें
  • अपनी जरूरत टाइप करें – जैसे "मेरे लिए एक मीटिंग शेड्यूल करो"
  • इसके बाद AI एजेंट स्टेप-बाय-स्टेप आपके लिए काम करेगा
  • आप लाइव देख सकते हैं कि एजेंट क्या कर रहा है और जब चाहें उसे रोक सकते हैं

कौन कर सकता है इस्तेमाल?

  • Pro यूज़र्स को हर महीने 400 मैसेज की मिलते हैं
  • Plus और Team यूज़र्स को 40 मैसेज प्रति महीने मिलते हैं
Advertisment

यह भी पढ़ें- Gold Price Today 19 July 2025: सोना-चांदी की कीमत में उछाल, जानिए 24K, 22K, 18K का रेट

Artificial Intelligence ChatGPT OpenAI ChatGPT Agent OpenAI Launch ChatGPT Agent AI assistant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें