Advertisment

Chatarpur News : साहब मेरी बीबी स्मार्ट है उसे बुलवा दो... एसपी से युवक ने लगाई गुहार

साहब मेरी बीबी स्मार्ट है उसे बुलवा दो... एसपी से युवक ने लगाई गुहार chatarpur news husband reached to police for wife vkj

author-image
deepak
Chatarpur News : साहब मेरी बीबी स्मार्ट है उसे बुलवा दो... एसपी से युवक ने लगाई गुहार

जब लड़का—लड़की की शादी होती है तो सात फेरे लेने के दौरान लड़की अपने पति के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाती है, पति के सुख—दुख में साथ निभाने की बात कही है। लेकिन आज के दौर की बात करे तो ऐसा अब बहुत की कम देखने को मिलता है। क्योंकि आज के दौर में सोच बदलती जा रही है। लड़की जिनती सुंदर है उसे उतना ही सुंदर पति चाहिए होता है। लड़की को अगर उसकी पसंद का पति ना मिले तो वह कोई कदम उठाने को तैयार होती है। ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी सुंदर पत्नि के लिए पुलिस अधिकारी से अनूठी गुहार लगाई है।

Advertisment

क्या पूरा मामला

खबरों के अनुसार उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के मटोंध गांव के रहने वाले नंदू पाल की शादी 2021 में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिलें के नगरौली गांव की रीना पाल से हुई थी। लेकिन जब उसकी पत्नी 16 फरवरी को अपने मायके गई तो वह लौटकर ही नहीं आई। दरअसल, जब नंदू पाल अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया, तो उसे ​पत्नी से मिलने तक नहीं दिया। इतना ही नहीं पत्नी अपने पति के सामने तक नहीं आई। नंदू ने अपने ससुराल वालों से कई मिन्नते की लेकिन कुछ काम नहीं आया। इसके बाद नंदू ने पुलिस थाने में गुहार लगाई।

साहब मेरी बीबी सुंदर है...

नंदू ने लवकुश नगर थाने में जाकर अपनी व्यथा सुनाई, लेकिन उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर एसपी (SP) के पास गया। जहां उसने एसपी (SP) से कहा की उसकी पत्नी काफी सुंदर है, पढ़ी लिखी है, लेकिन में सुंदर नहीं हूं। लेकिन वह शादी के बाद 3 दिन मायके रहकर अपने घर चली गई। जब में उसे लेने गया तो मेरे ससुरालवालों ने मुझे उससे मिलने तक नहीं दिया और मुझे बंद कमरे में पीटा गया। साबह मेरी बीबी सुंदर है। उसे बुलवा दो... मेरी पत्नी स्मार्ट है, उसे अपने पति को छोड़कर नहीं जाना चाहिए।

madhya pradesh UP POLICE Husband Wife पति पत्नी के झगड़े Madhya Pradesh police यूपी पुलिस Chhatarpur News Beautiful Wife Is Not Ready To Live Together Chatarpur News Husband Pleads In Chhatarpur Husband wife fights Lavkush Nagar Police Nand Pal Reena Pal Nandu Pal Reena Pal छतरपुर न्यूज नंद पाल रीना पाल नंदू पाल पति पत्नी मध्यप्रदेश पुलिस रीना पाल लवकुश नगर पुलिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें