Chartered Bus: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में आज एक बड़ा हादसा टल गया। विदिशा के पास अचानक चलती चार्टर्ड बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बस में सवार 23 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया, तब लोगों ने राहत की सांस ली।
भोपाल से सागर जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार भोपाल से सागर की ओर जा रही चार्टर्ड बस में आग लग गई। घटना विदिशा के पास चक पाटनी गांव के आसपास सागर हाईवे की है। आग लगने का कारण बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
सभी यात्री सुरक्षित
आग लगने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर में फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक बस बुरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें:
MP Election 2023: नामांकन भरने का आखिरी दिन आज, CM शिवराज और कमलनाथ का इंदौर दौरा
MP News: बड़ी खबर, इंदौर में अमित शाह की बैठक निरस्त, इसलिए कैंसिल हुई बैठक
Chartered Bus, Chartered Bus Bhopal to Sagar, Chartered Bus Accident, Chartered Bus fire Accident, MP Sagar News, MP Chartered Bus News, चार्टर्ड बस, चार्टर्ड बस भोपाल से सागर, चार्टर्ड बस दुर्घटना, चार्टर्ड बस में आग दुर्घटना, एमपी सागर समाचार, एमपी चार्टर्ड बस समाचार