/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-News-1-1.jpg)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सरकार ने मंत्रियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी किए गए आदेश के मुताबिक टीएस सिंहदेव, बेमेतरा कबीरधाम के प्रभारी मंत्री होंगे। ताम्रध्वज साहू को महासमुंद बिलासपुर के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंत्रियों को इन जिलों की मिली जिम्मेदारी
वहीं रविंद्र चौबे को रायपुर और रायगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद अकबर को दुर्ग और बालोद का प्रभार सौंपा गया है। मंत्री बनने के बाद मरकाम को मिला पहली बार प्रभार मिला है। कांग्रेस के पार्टी नए अध्यक्ष मोहन मरकाम को एमसीबी और कोरिया की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि मंत्री बनाने के बाद मोहन मरकाम को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। इन जिलों का जिम्मा मोहन मरकान को संभालना है इसमें कवासी लखमा दंतेवाड़ा बीजापुर कोंडागांव नारायणपुर और बस्तर जिलें शामिल है।
नए प्रभार इस तरह होंगे
शिव कुमार डहरिया को अंबिकापुर बलरामपुर सूरजपुर कोरबा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अनिला भेड़िया कांकेर, धमतरी की प्रभारी मंत्री होंगी। गुरु रुद्र कुमार मुंगेली और सुकमा के प्रभारी मंत्री बनाए गए है। जयसिंह अग्रवाल को जांजगीर-चांपा गौरेला पेंड्रा मरवाही और सक्ति का प्रभार मिला है। उमेश पटेल बलौदाबाजार सारंगढ़ जशपुर के प्रभारी मंत्री होंगे। अमरजीत भगत को राजनांदगांव, गरियाबंद की जिम्मेदारी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj ka Rashifal: मिथुन, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि के साथ होंगी ये घटनाएं, जानिए अपना आज का राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें