Advertisment

Common Charger for Multiple Device : एक देश एक चार्जर, अब एक ही डिवाइस से चार्ज होंगे मोबाइल फोन

Common Charger for Multiple Device : एक देश एक चार्जर, अब एक ही डिवाइस से चार्ज होंगे मोबाइल फोन Charger will be common for any type of mobile device government will hold important meeting today vkj

author-image
Bansal News
Common Charger for Multiple Device : एक देश एक चार्जर, अब एक ही डिवाइस से चार्ज होंगे मोबाइल फोन

Common Charger for Multiple Device : भारत तेजी से डिजिटल की ओर बढ़ता जा रहा है। आज के समय में हर शख्स स्मार्ट वर्क करने की चाह रखता है। वही सरकार भी लोगों को डिजिटल की ओर बढ़ाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी बीच सरकार लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आ रही है। जिसको लेकर सरकार आज एक बड़ी बैठक करने जा रही है। बैठक में एक देश, एक चार्जर (Common Charger for Multiple Device) पर सरकार फैसला करेंगी।

Advertisment

दरअसल, सरकार देश में सभी तरह के मोबाइल एक ही डिवाइस से चार्ज (Common Charger for Multiple Device)  होने वाला चार्जर लेकर आ रही है। जिसको लेकर सरकार आज इंडस्ट्री, प्रोडक्शन और एसोसिएशन के लोगों के साथ चर्चा करेगी। सरकार ये कदम इसलिए उठा रही है क्योंकि अलग-अलग डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर (Common Charger for Multiple Device) के चलते कई बार डिवाइस महंगी हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना होता है।

आज होगी बैठक

अलग अलग चाजर्र की झंझट से लोगों को राहत देने के लिए सरकार आज एक देश, एक चार्जर का कॉन्सेप्ट (Common Charger for Multiple Device) लेकर आने वाली है। सरकार आज दोपहर 3 बजे बैठक करने जा रही है। जिसमें मोबाइल डिवाडस के लिए एक कॉमन चार्जर (Common Charger for Multiple Device) को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार के अनुसार सभी मोबाइल मोबाइल फोन, लैपटॉप, इयर फोन, स्पीकर, स्मार्ट घड़ी आदि के लिए एक जैसा चार्जर (Common Charger for Multiple Device) हो जाए। सभी तरह की डिवाइस के लिए एक चार्जर कॉमन हो सकता है। हालांकि प्रीमियम डिवाइस को फिलहाल अलग रखा जा सकता है।

क्या है सरकार का मकसद

इस फैसले को लेकर सरकार का एक मकसद यह भी है कि घटिया इम्पोर्ट और डंपिंग को रोकना। इसके अलावा सभी तरह से मोबाइल डिवाइस के लिए एक कॉमन चार्जर (Common Charger for Multiple Device)  होने से ई-कचरा रोका जा सकता है जिससे प्रॉडक्ट के दाम भी कम होंगे।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें