Advertisment

Uttrakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश, चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी है।

author-image
Bansal news
Char Dham Yatra Postponed:  कोविड को देखते हुए चारधाम यात्रा स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश को देखते हुए दो दिन के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गयी है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदेश के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मूसलाधार बारिश और इसके कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए दो दिनों के लिए चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है।

Advertisment

इस दौरान, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करने की अपील की । प्रदेश में इन दिनों बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों की यात्रा चल रही है और देश—विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन धामों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं ।

धामी ने इस दौरान अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए । उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों तथा वहां किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मूसलाधार बारिश से प्रदेश में जहां भी नुकसान हो रहा है, वहां प्रभावितों को मानकों के अनुसार मुआवजा राशि यथाशीघ्र मिल जाये।

उन्होंने अतिवृष्टि से प्रदेश में हुई क्षति का पूरा आंकलन करने को भी कहा । मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन एवं राहत-बचाव कार्य में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Chandrayaan 3 Update: ‘चंद्रयान-3’ चंद्रमा की सतह के और नजदीक पहुंचा, अब बस इतने Km दूर

Tiranga Making Facts: देश में सिर्फ दो जगह होता है राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण! जानिए तिरंगे झंडे से जुड़ी रोचक जानकारी

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान का आगाज, अमित शाह ने अपने आवास पर लहराया राष्ट्रध्वज

Advertisment

Canada Hindu Temple: कनाडा में एक और हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Solan Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के सोलन में फटा बादल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

uttarakhand news uttarakhand weather cm dhami dehradun weather
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें