हाइलाइ्टस
- 30 अप्रैल से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
- बद्रीनाथ यात्रा को लेकर बदले नियम
- मोबाइल बैन, वीडियो बनाने पर 5 हजार का जुर्माना
Chardham Yatra 2025 New Rules: अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों मे चारधाम यात्रा पर जाने वाले हैं तो ये खबर आपको जरूर पढ़ लेनी चाहिए। दरअसल प्रशासन ने इस बार यात्रा को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए बद्रीनाथ धाम के नियमों में (Badrinath Yatra 2025 New Rules) कई बदलाव किए हैं।
जिसके अनुसार अब यहां मोबाइल और वीडियो (Mobile Video Ban) पर पाबंदी होगी। चलिए जानते हैं चारधाम यात्रा के नियमों में और क्या बदलाव हुआ है।
मंदिर परिसर में फोटो और वीडियो कॉलिंग पर रोक
बद्रीनाथ मंदिर परिसर में अब वीडियो कॉलिंग और फोटो-वीडियो शूटिंग (Chardham Yatra 2025 New Rules in Hindi) पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अगर कोई श्रद्धालु इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। प्रशासन का मकसद है कि मंदिर की पवित्रता बनी रहे और श्रद्धालु शांत माहौल में दर्शन कर सकें।
कपड़े के जूते-चप्पल और मोटी जुराब पहनने की सलाह
श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में कपड़े के जूते-चप्पल और मोटी जुराब पहनने की सलाह दी गई है। इसके लिए होटल मालिकों को श्रद्धालुओं के लिए कपड़े के जूते और जुराब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, साकेत तिराहे पर जूता स्टैंड भी बनाया जाएगा ताकि परिसर में अव्यवस्था न फैले।
प्रसाद की दुकानों के लिए नए नियम
प्रसाद की दुकानों को भी अब नियंत्रित किया जाएगा। अब केवल वही लोग प्रसाद की दुकान लगा सकेंगे, जो पिछले 25-30 सालों से दुकान चला रहे हैं। साथ ही एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को ही दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा कुछ खास स्थानों पर दुकान लगाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
बैरिकेडिंग व्यवस्था में बदलाव
पाण्डुकेश्वर में पुलिस बैरिकेडिंग की व्यवस्था को भी बदला गया है। अब चमोली जिले के स्थानीय लोगों की चेकिंग नहीं होगी। साथ ही होटल की बुकिंग के अनुसार ही श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने दिया जाएगा ताकि अनावश्यक भीड़ न हो।
होटल मालिकों को पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी
होटल मालिकों को अब बुकिंग वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी। अगर कोई होटल मालिक पार्किंग उपलब्ध नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी। इससे यात्रा मार्ग पर ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
सभी होटलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अनिवार्य
श्रद्धालुओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी होटलों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रखना जरूरी कर दिया गया है। साथ ही 13 भाषाओं में तैयार स्वास्थ्य सलाह के QR कोड भी होटलों और दुकानों में लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को जरूरी जानकारी आसानी से मिल सके।
दर्शन के लिए टोकन सिस्टम लागू
इस बार मंदिर दर्शन के लिए स्लॉट सिस्टम लागू किया गया है। यात्रियों को टोकन जारी किए जाएंगे, जिनकी चेकिंग आईएसबीटी, बीआरओ चौक और माणा पास सहित अन्य स्थानों पर होगी। इसके अलावा गौचर और पाण्डुकेश्वर में भी यात्रा रजिस्ट्रेशन की सख्त जांच की जाएगी।
कल से शुरू हो रही है चारधाम यात्रा
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा 30 अप्रैल बुधवार से शुरू हो रही है। जो 6 नवंबर तक चलेगी। इसमें सबसे पहले 30 अप्रैल बुधवार को यमुनोत्री और गंगोत्री, 2 मई शुक्रवार को केदारनाथ धाम और 4 मई रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
गंगोत्री धाम के लिए पहली डोली रवाना
आपको बता दें 29 अप्रैल मंगलवार को आज मां गंगा की डोली मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना हो जाएगी। जो भैरो घाटी में विश्राम के बाद 30 अप्रैल बुधवार को सुबह 9 बजे गंगोत्री धाम पहुंचेगी। इसके बाद ही यात्रा की विधिवत शुरुआत होगी।