Chardham Yatra Uttarakhand Weather: चारधाम यात्रा शुरू हुए 2 दिन हो गए हैं। केदारनाथ के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन खोल गए थे। वहीं, आज (12 मई) से बद्रीनाथ धाम के भी कपाट खुल रहे हैं।
अब तक 2 दिन में चार धाम यात्रा पर 5 श्रद्धालुओं (Chardham Yatra Uttarakhand Weather) की मौत हो चुकी है। जिस दिन केदारनाथ के कपाट खोल गए थे, उसी दिन 10 मई को उत्तरकाशी में हादसा हुआ था, इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। सभी मरने वाले तीर्थ यात्री यमुनोत्री धाम के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।
11 मई को यमुनोत्री धाम के दर्शन करने गए 3 श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस समय उत्तराखंड में मौसम खराब रहने वाला।
वहीं, मौसम विभाग ने भी खराब मौसम (Chardham Yatra Uttarakhand Weather) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। पड़ाडों पर बारिश होने के कारण उसका असर दिल्ली- एनसीआर समेत कई मैदानी इलाकों हुआ है। मई का महीना अब तक ठंडा बना हुआ है।
उत्तराखंड में यलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखड़ में 2 दिन बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पिछले 2 दिन से मौसम खराब है और अगले 2 दिन भी मौसम खराब रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
दो दिन खराब मौसम रहने से इसका असर चार धाम यात्रा पर भी पड़ेगा। आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून, अल्मोड़ा में बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आपको बता दें कि इस समय चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के साथ देहरादून-मसूरी में पर्यटकों का सैलाब भी उमड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Water Cut: भोपाल में कल नहीं होगी पानी की सप्लाई, 80 से ज्यादा इलाकों में असर, आपकी कॉलोनी तो नहीं है शामिल?