Advertisment

Charanjit Singh :ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान,चरणजीत सिंह का निधन

Charanjit Singh :ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान,चरणजीत सिंह का निधन Charanjit Singh: Captain of the Olympic gold medal winning hockey team passed away

author-image
Bansal News
Charanjit Singh :ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान,चरणजीत सिंह का निधन

नई दिल्ली। भारत की 1964 तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान रहे चरणजीत सिंह का हिमाचल प्रदेश के ऊना में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । वह लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से भी जूझ रहे थे । चरणजीत अगले महीने अपना 91वां जन्मदिन मनाने वाले थे । उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है । पांच साल पहले भी चरणजीत को स्ट्रोक हुआ था और तब से वह लकवाग्रस्त थे । उनके बेटे वी पी सिंह ने बताया ,‘‘ पांच साल पहले स्ट्रोक के बाद से वह लकवाग्रस्त थे ।

Advertisment

1960 रोम ओलंपिक की रजत पदक विजेता टीम में भी थे

वह छड़ी से चलते थे लेकिन पिछले दो महीने से उनकी हालत और खराब हो गई । उन्होंने सुबह अंतिम सांस ली ।’’ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता टीम की कप्तानी के साथ वह 1960 रोम ओलंपिक की रजत पदक विजेता टीम में भी थे । इसके अलावा वह 1962 एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता टीम के भी सदस्य थे । सिंह ने कहा ,‘‘ मेरी बहन के दिल्ली से आने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा ।’’ चरणजीत की पत्नी का 12 वर्ष पहले निधन हो गया था । उनका बड़ा बेटा कनाडा में डॉक्टर है और छोटा बेटा उनके साथ था । उनकी बेटी विवाह के बाद से दिल्ली में रहती है ।

Hockey Amarinder singh Charanjit Singh Channi best hockey fights ever charanjit bawa charanjit singh channi meets dropped ministers charanjit singh channi meets rana sodhi dr hathi passing away harnarayan singh hockey coaching hockey coaching near hockey in hockey pakistan hockey pass hockey player blabir singh senior expired hockey players hockey star balbir singh sr inline hockey fight punjabi hockey night in canada sukhjinder singh randhawa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें