Advertisment

Charan Das Mahant on PM Modi: गुस्से में क्या बोल गए चरण दास महंत, पीएम मोदी और नवीन जिंदल पर दिया विवादित बयान

Charan Das Mahant on PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं में बयानों के हमले तेज हो गए हैं. चरणदास महंत ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है.

author-image
Harsh Verma
Charan Das Mahant on PM Modi: गुस्से में क्या बोल गए चरण दास महंत, पीएम मोदी और नवीन जिंदल पर दिया विवादित बयान

   हाइलाइट्स

  • चरणदास महंत का विवादास्पद बयान
  • पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिया बयान
  • राजनांदगांव में प्रचार के दौरान दिया विवादित बयान
Advertisment

Charan Das Mahant on PM Modi: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं में बयानों के हमले तेज हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का पीएम मोदी पर विवादास्पद बयान सामने आया है. राजनांदगांव में एक सभा में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, मुड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए.

   भूपेश बघेल के लिए प्रचार के दौरान दिया बयान: महंत

[caption id="" align="alignnone" width="473"]publive-image छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत[/caption]

दरअसल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पूर्व सीएम भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने राजनांदगांव में थे. इसी दौरान वे कई विवादास्पद बयान (Charan Das Mahant on PM Modi) देने लगे. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला और मुड़ फोडने वाला आदमी चाहिए, ये आदमी भूपेश बघेल हो सकते हैं, देवेंद्र यादव हो सकते हैं. इन्हें जीताकर दिल्ली भेजिए.

Advertisment

   नवीन जिंदल के लिए भी कही अप्पत्तिजनक बात

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान उद्योगपति नवीन जिंदल के बीजेपी में प्रवेश करने पर विवादित बयान दिया.  कहा कि रायगढ़ क्षेत्र को जिंदल ने बर्बाद कर दिया. प्रदेश की ऐसी-तैसी कर दी. ऐसे लोगों को जूता से मारा जाना चाहिए. कहा कि भूपेश भाई ऐसे लोगों को पार्टी में कभी नहीं लेना है.

यह भी पढें:  भर्ती में विवाद: MP हाईकोर्ट ने राज्य शासन से पूछा- OBC मेरिटोरियस कैंडिडेट का अनारक्षित वर्ग में चयन क्यों नहीं?

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें