Advertisment

Char Dham Yatra Helicopter Seva: पहली बार शुरू हो रही चारों धामों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, जानें क्या होगा किराया ?

Char Dham Yatra Helicopter Seva: अब तक उत्तराखंड में केवल केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Char Dham Yatra Helicopter Seva) उपलब्ध थी, लेकिन इस बार यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ- चारों धामों के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है।

author-image
Ujjwal Rai
Char Dham Yatra Helicopter Seva: पहली बार शुरू हो रही चारों धामों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, जानें क्या होगा किराया ?

Char Dham Yatra Helicopter Seva: अब तक उत्तराखंड में केवल केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Char Dham Yatra Helicopter Seva) उपलब्ध थी, लेकिन इस बार यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ- चारों धामों के लिए हेली सेवा शुरू की जा रही है। यमुनोत्री और गंगोत्री में हेलीपैड का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि बद्रीनाथ में पहले से ही हेलीपैड मौजूद है। तीनों नए हेलीपैड का सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया गया है।

Advertisment

शुक्रवार को श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और हेली शटल सेवा (Char Dham Yatra Helicopter Seva) प्रदाता कंपनियों की बैठक में इसकी जानकारी साझा की गई। इस योजना का प्रस्ताव उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) को भेजा गया है, जिस पर एक-दो दिनों में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

IRCTC Tour Package: स्पेशल ट्रेन से करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, 12 मई को अमृतसर से होगी रवाना, जानें पूरी डिटेल्स

केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग जल्द

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Char Dham Yatra Helicopter Seva) की बुकिंग 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस साल केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे, और उसी दिन से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ के लिए हेली सेवा संचालित की जाएगी। यूकाडा ने आईआरसीटीसी को यात्रियों के पंजीकरण का डेटा भी भेज दिया है।

Advertisment

उत्तराखंड चार धाम हेलीकॉप्टर सेवा अपडेट

विवरणजानकारी
सेवा विस्तारअब यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – चारों धामों के लिए हेली सेवा शुरू
हेलीपैड स्थितियमुनोत्री-गंगोत्री में निर्माण पूरा, बद्रीनाथ में पहले से उपलब्ध
मंजूरी प्रक्रियायूकाडा द्वारा 1-2 दिनों में अंतिम स्वीकृति की उम्मीद
केदारनाथ बुकिंग तिथि8 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से (आईआरसीटीसी पोर्टल पर)
सेवा प्रारंभ तिथि2 मई (केदारनाथ कपाट खुलने के दिन)
उड़ान प्रस्थान स्थलगुप्तकाशी, सिरसी, फाटा
संशोधित किराया (प्रति यात्री)• सिरसी से: ₹6,061
• फाटा से: ₹6,063
• गुप्तकाशी से: ₹8,533
अनिवार्य शर्तयात्रा पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) आवश्यक

किराया हुआ महंगा

इस बार हेलीकॉप्टर सेवा (Char Dham Yatra Helicopter Seva) का किराया लगभग 5% बढ़ गया है। अनुमानित किराए के अनुसार:

  • सिरसी से केदारनाथ: 6,061 रुपये प्रति यात्री
  • फाटा से केदारनाथ: 6,063 रुपये प्रति यात्री
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ: 8,533 रुपये प्रति यात्री
Advertisment

हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठाने के लिए यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें...Summer Special Trains: रेल यात्रियों को बड़ी राहत, अब चलेंगी 16 समर स्पेशल ट्रेनें, एमपी के 33 स्टेशन पर मिलेगा स्टॉप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें