/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Yatra.jpg)
देहरादून। Char Dham Yatra उत्तराखंड सरकार ने चार धाम तीर्थयात्रियों (Char Dham Pilgrims) के लिए मंगलवार को एक परामर्श जारी करके कहा कि वे हिमालय के मंदिरों की कठिन यात्रा शुरू करने से पहले अपना चिकित्सकीय परीक्षण करा लें। स्वास्थ्य सचिव राधिका झा द्वारा मंगलवार को एक समीक्षा बैठक में परामर्श जारी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया परामर्श
तीन मई को यात्रा शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर मंदिरों के रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से 18 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है। झा ने बैठक में कहा, “तीर्थयात्रियों, विशेष रूप से पहले कोविड-19 की चपेट में आ चुके बुजुर्ग या जो रक्तचाप और उच्च मधुमेह से पीड़ित हैं, उन्हें विशेष रूप से हिमालय के मंदिरों की पैदल यात्रा पर जाने से पहले खुद की जांच करानी चाहिए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें