हाइलाइट्स
IRCTC लाया दिल्ली से केदारनाथ यात्रा टूर पैकेज
इसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर शामिल
टूर पैकेज में आपको तीनों टाइम के खाने समेत होटल की सुविधा
IRCTC Char Dham Tour Package: चार धाम की पवित्र यात्रा के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज सितंबर महीने में शुरू होने वाला है। देश के साथ विदेशों से भी श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं।
इस यात्रा में श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करते हैं। आज हम आपको इस पैकेज में मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस टूर पैकेज से आसानी से एक ही साल में आप चार धामों के दर्शन कर सकेंगे।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- IRCTC Uttrakhand Char Dham Yatra Tour Package
डेस्टिनेशन कवर- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ
टूर की अवधि- 12 रात और 13 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 9 सितंबर 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- कोयंबटूर से दिल्ली आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे और आगे का सफर बाइ रोड तय करेंगे।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 77,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 67,500 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 66,150 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग शुल्क
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 62,450 रुपए से 19,800 रुपए देने होंगे।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट दोपहर के लंच और साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।
पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।