Advertisment

IRCTC Char Dham Package: केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा का सस्ता टूर पैकेज, तीनों टाइम के खाने के साथ मिलेगी ये सुविधा

IRCTC Char Dham Tour Package: चार धाम की पवित्र यात्रा के लिए IRCTC एक टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज सितंबर महीने में शुरू होने वाला है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Char Dham Package: मात्र इतने में करें चारधाम की यात्रा, घूमने के साथ खाना-पीना और रहना होगा बिल्कुल मुफ़्त

हाइलाइट्स

IRCTC लाया दिल्ली से केदारनाथ यात्रा टूर पैकेज
इसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर शामिल
टूर पैकेज में आपको तीनों टाइम के खाने समेत होटल की सुविधा

IRCTC Char Dham Tour Package:  चार धाम की पवित्र यात्रा के लिए आईआरसीटीसी एक टूर पैकेज लेकर आया है। यह टूर पैकेज सितंबर महीने में शुरू होने वाला है। देश के साथ विदेशों से भी श्रद्धालु इस यात्रा पर आते हैं।

Advertisment

इस यात्रा में श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करते हैं। आज हम आपको इस पैकेज में मिलने वाली सुविधा के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस टूर पैकेज से आसानी से एक ही साल में आप चार धामों के दर्शन कर सकेंगे।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- IRCTC Uttrakhand Char Dham Yatra Tour Package

डेस्टिनेशन कवर- यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ

टूर की अवधि- 12 रात और 13 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 9 सितंबर  2024

बोर्ड-डीबोर्ड- कोयंबटूर से दिल्ली आना-जाना इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे और आगे का सफर बाइ रोड तय करेंगे।

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 77,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 67,500 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 66,150  रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 62,450 रुपए से 19,800 रुपए देने होंगे।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट दोपहर के  लंच और साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisment

पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और जीएसटी भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें