Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक 2024 के फुटबॉल मुकाबले बुधवार को शुरू हो गए हैं। अर्जेंटीना और मोरक्को की फुटबॉल टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला गया, लेकिन पहले ही दिन हड़कंप मच गया।
दरअसल, फुटबॉल फैन्स मैदान पर उतर गए और अर्जेंटीना की टीम पर पटाखों से हमला करने लगे। कुछ लोग मैदान पर प्लास्टिक की बोतलें और कप फेंकने लगे।
इस दौरान मोरक्को और अर्जेंटीना के बीच मैच स्थगित कर दिया गया, जो कि करीब 2 घंटे बाद दोबारा शुरू हुआ। इस दौरान अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि मैच दर्शकों को मैदान से बाहर कर खाली स्टेडियम में दोबारा शुरू हुआ था।
क्यों हुआ हंगामा?
पेरिस ओलंपिक के फुटबॉल मुकाबले में मोरक्को की टीम इस मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-1 से आगे चल रही थी। उसी समय अर्जेंटीना ने बराबरी का गोल दागा। इस दौरान दर्शक भड़क गए और प्लास्टिक की बोतलें और कप मैदान पर फेंकने लगे। इस दौरान खेल रोका गया और खिलाड़ियों को बाहर ले जाया गया।
इस दौरान स्क्रीन पर एक मैसेज दिखाया गया कि- ‘मैच सस्पेंड कर दिया गया है। प्लीज अपने नजदीकी गेट से बाहर निकल जाएं।’ हालांकि, ओलंपिक की वेबसाइट में कहा गया कि मैच के बाकी बचे तीन मिनट बिना दर्शकों के खेले जाएंगे।’
कल होगी ओपनिंग सेरेमनी
बता दें कि ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होगी, लेकिन इवेंट की शुरुआत बुधवार को हो गई थी। वहीं, आज (25 जुलाई) भारतीय एथलीट मैदान पर नजर आएंगे।
खबर अपडेट हो रही है…