RSS Appeal: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले संघ की ओर से एक बड़ी अपील की गई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और संघ के जाने माने नाम इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम समुदाय से यह अपील की है कि वे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन मस्जिद, दरगाह और मदरसों से ‘श्री राम, जय राम, जय जय राम’ का जाप करें।
किताब के विमोचन के दौरान कही ये बात
अगले महीने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा ओर मंदिर उद्घाटन का कार्यक्रम होना है। ‘राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर – एक साझी विरासत’ नाम से आई एक किताब के विमोचन के दौरान इंद्रेश कुमार ने ये बातें कहीं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता(RSS Appeal) ने यहां तक कहा कि भारत में रहने वाले लगभग 99 फीसदी मुस्लिम और गैर हिंदू इसी देश के हैं।
हमारे पुरखे एक थेः इंद्रेश कुमार
आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार(RSS Appeal) ने कहा,‘‘हमारे पुरखे एक ही थे, हमारी सूरत भी एक जैसी है, हमारी पहचान संबंधी आकांक्षाएं भी समान हैं।
संबंधित खबरें :
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या पहुंचें PM मोदी, रोड शो के बाद दिया हजारों करोड़ों की सौगात
Bhopal News: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने लिए कई अहम फैसले
हम सभी का इसी देश से नाता है, हमारा विदेशियों(RSS Appeal) से कोई लेना-देना नहीं है। ’’
दरगाहों, मकतबों, मदरसों और मस्जिदों में हो श्रीराम का जापः इंद्रेश कुमार
उन्होंने कहा, ‘‘एमआरएम ने अपील की है और मैं आज दोहरा रहा हूं कि दरगाहों, मकतबों, मदरसों और मस्जिदों में 11 बार ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ दोहराएं। बाकी आप अपनी उपासना पद्धति का पालन करें। ’’
इस अवसर पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ‘‘जिनका हृदय बड़ा है, सोच बड़ी है, उनके लिए पूरा विश्व ही कुनबा (परिवार) है। ज्ञान परंपरा, जिसपर भारत आधारित है, इस उपदेश से भरा है। ’’
फारूक अब्दुल्ला के बयान पर पलटवार
इंद्रेश कुमार ने यह भी कहा कि न सिर्फ यह जाप करना चाहिए बल्कि सभी गैर हिंदुओं को 22 जनवरी की शाम अपने घर दिया भी जलाना चाहिए। साथ ही, टीवी पर राम मंदिर के कार्यक्रम को देखना चाहिए।
आरएसएस नेता ने नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला की उस टिप्पणी पर भी पलटवार किया जिसमें अब्दुल्ला ने कहा था कि भगवाव राम केवल हिंदुआों के नहीं बल्कि दुनिया के सभी लोगों के हैं।
ये भी पढ़ें:
New Year 2024 Rashifal: मेष राशि का वार्षिक राशिफल, पढ़ें आर्थिक, करियर और स्वास्थ्य राशिफल
देशभर में नए साल का जश्न, मुंबई, गोवा और कश्मीर में सैलानियों ने किया New Year 2024 का आगाज