हाइलाइट्स
-
पेपर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में हुआ बदलाव।
-
थाने से एग्जाम सेंटर तक होगी ऑनलाइन ट्रैकिंग।
-
केंद्राध्यक्ष भी नहीं रख सकेंगे मोबाइल।
MP Board News: मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड की परीक्षाएं 5 और 6 फरवरी से शुरू होगीं। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पेपर को सेंटरों पर सुरक्षित पहुंचने को लेकर कई तैयारियां की हैं। एक तरफ जहां ऐप के माध्यम से पेपर सेंटरों तक ले जाने के दौरान GPS से नजर रखी जाएगी। तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की देख-रेख में पेपर परीक्षा सेंटरों तक पहुंचेगा। अब तक परीक्षा केंद्राध्यक्ष ही थाने से पेपर को सुबह लाते थे। जानकारी के मुताबिक पेपर प्रदेश के सभी संबंधित थानों में पहुंच चुके हैं।
प्रत्येक सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त
मंडल ने प्रश्न पत्रों की गोपनीयता को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रश्न पत्रों को थाने में सुरक्षित रखे हैं। जिसकी देखरेख के लिए कलेक्टर प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं। साथ ही ऐप से मॉनिटरिंग की जाएगी। ऐप में कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति के समय हर एक मूवमेंट को दर्ज किया जाएगा। जो कि डैशबोर्ड पर दिखेगा। इससे पहले एक कलेक्टर प्रतिनिधि चार से पांच केंद्रों पर होता था। लेकिन, ऐसा पहली बार है, कि प्रत्येक सेंटर के लिए एक कलेक्टर प्रतिनिधि होगा।
लोकेशन से डालनी होगी सेल्फी
प्रश्न पत्रों को ले जाने वाले अधिकारियों पर कलेक्टर प्रतिनिधि नजर रखेंगे। उन्हें थाने की जिओ टैग लोकेशन के साथ सेल्फी और एक फोटो डालना होगी। इसके बाद यह प्रक्रिया सेंटर पर पहुंचकर के बाद दोबारा करनी पड़ेगी। जिससे यह पता चलेगा कि पेपर सेंटर तक सुरक्षित और गोपनीय पहुंचे हैं। इसे जिला और संभाग के साथ मंडल स्तर पर देखा जा सकेगा।
केंद्र अध्यक्ष भी नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल
कलेक्टर प्रतिनिधि की एक और जिम्मेदारी होगी। वह यह कि परीक्षा सेंटर पर कोई भी मोबाइल नहीं रखेगा। इतना ही नहीं इस बार केंद्र अध्यक्ष भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। ताकि प्रश्नपत्रों की गोपनीयता सुरक्षित रहे।
संबंधित खबर:MP Board Exam: प्रवेश पत्र पर लगेंगे QR code, स्कैन करते ही सामने आ जाएगी स्टूडेंट की पूरी कुंडली
बच्चे भ्रामक प्रचार से रहें दूर
परीक्षा देने वाले बच्चे किसी भी प्रकार की भ्रम मे डालने वाली जानकारी में ना फंसे। क्योंकि इतनी कड़ी सुरक्षा के बाद कोई भी पेपरों की गोपनीयता भंग नहीं कर सकता है। बच्चों को लोगों के झूठी बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। ना ही ऐसे किसी ग्रुप का मेंबर बने जिससे आप भ्रम का शिकार बन जाएं।
परीक्षा संबंधित जानकारी
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board News) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र और 7,48,238 छात्राएं परीक्षी देंगे।
मध्यप्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
भोपाल में 10वीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षा 103 केंद्रों पर होगी।
MP बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है। जिससे स्टूडेंट एग्जाम फोबिया से बच सकेंगे।