/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/10-11.jpg)
भोपाल। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक बैठक में इस संबंद में चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया है। बैठक में चर्चा हुई है कि 20 नवंबर को यात्रा मध्य प्रदेश एंट्री करेगी। जिसके बाद 2 दिन का रेस्ट लेने के बाद 23 नवंबर को फिर यात्रा की शुरुआत की जाएगी। कांग्रेस का मानन है कि ऐसा करने से यात्रा के उत्साह कमी आ सकती है, जिसके चलते अब यात्रा के लिए 20 की जगह 23 नवंबर को MP में दाखिल करने के लिए फैसला लिया गया है।
इस बैठक राहुल गांधी के साथ एमपी के नेता शामिल रहे। मध्यप्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए, जिनमें कमलनाथ,दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया शामिल हैं। बैठक का आयोजन मालेगांव में किया गया, जिसके बाद यात्रा बदलाव करने पर नेताओं में सहमति बनी है। निर्णय लिया गया कि अब बैठक महाराष्ट्र में ही 23 नवंबर तक रुकेगी। 23 नवंबर को ही बोदरली से एमपी में प्रवेश करेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें