/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/495f1f3a-a79c-4b72-9564-e9fa6eacb1ee.jpg)
नई दिल्ली। आज से नवंबर का महीने शुरू हो चुका है और नए माहीने की शुरूआत होने जा रही है। आज से आपको अपनी रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 नवंबर से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 नवंबर से भारत के कई बैंकों ने अपने नियमों में बदलाव किया है। जिसके बाद आपकी जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। तो आइए जानते हैं 1 नवंबर से किन नियमों में बदलाव हुआ है।
1. एलपीजी सिलेंडर के बढ़े गए दाम
आज से नए महीने की शुरूआत हो चुकी है। वहीं महीने के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। दिवाली के पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम बढ़ोतरी की है। कमर्शियल सिलेंडर के दामों में आज 266 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपये हो गई है।
2.बैंको के बदलेंगे नियम
1 नवंबर से कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं। 1 नवंबर से अगर आप बैंकों से अधिक पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको चार्ज देना होगा। इसकी शुरूआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने की है। इसके साथ ही एसबीआई ने अपने एटीएम से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अब 10 हजार से ज्यादा की रकम निकाले पर अपके फोन में एक ओटीपी आएगा। जिसे दर्ज करने के बाद ही आप एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे।
3.बदल गया ट्रेनों का टाइम टेबल
1 नंवबर से देशभर में चलने वाली कई ट्रेनों का टाइम टेबल गया है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने पहले 1 अक्टूबर से ट्रेनों का टाइम टेबल बदलने का फैसला किया था। लेकिन किसी कारणों से तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं अब 1 नवंबर से नए समय सारिणी लागू की जा रही है। जिसके बाद करीब 30 ट्रेनों का समय बदल दिया जाएगा।
4. ओटीपी के बाद ही बुक होगा गैस सिलेंडर
1 नवंबर से गैंस सिलेंडर बुकिंग प्रक्रिया में पूरी तरह से बदलाव होने वाला है। अब गैस सिलेंडर बुक करते समय ग्राहकों के मोबाइल में एक ओटीपी आएगा। जिसे आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा। वहीं इस ओटीपी का मिलान जब सिस्टम के साथ होगा तभी ग्राहकों को सिलेंडर की डिलीवरी मिल पाएगी।
5. Whatsapp हो जाएगा बंद
1 नवंबर से कुछ आईफोन और एंड्रॉयड फोन्स पर व्हाट्सऐप काम करना बंद कर देगा। बता दें कि कंपनी ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। एक नवंबर से व्हाट्सऐप iOS 9, और KaiOS 2.5.0 पर काम करना बंद कर देगा यूजर्स को इसके लिए Android 4.1 या लेटेस्ट वर्जन पर चलाना होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें