नई दिल्ली। आज से नए साल की शुरूआत होने जा रही है और नए साल के पहले दिन आपको रोजमर्रा से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा। आज 1 जनवरी से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल 1 जनवरी से भारत के कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं एक दिसंबर से किन-किन नियमों में बदलाव हुआ है।
1.एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा
आज एक जनवरी से आपको एटीएम का इस्तेमाल करना महंगा पड़ने वाला है। दरअसल आरबीआई ने सभी बैंकों को आज यानी एक जनवरी 2022 से एटीएम ट्रांजेक्शन पर लगने वाले चार्ज को बढ़ने की आनुमति दे दी है। जिसके बाद एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद अब आपको पहले से अधिक चार्ज देना होगा। बता दें कि पहले हर ट्रांजेक्शन पर 20 रुपये वसूले जाते थे। जिसे जनवरी 2022 से बढ़ाकर 21 रुपए कर दिया गया है। यानी अब ग्राहकों को फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपए चुकाने होंगे। वहीं यह नियम फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों ही ट्रांजेक्शन पर लागू किए जाएंगे।
2.देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
एक जनवरी से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के नियम में भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यदि आप भी इंडिया पोस्ट का एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको आज से पैसे निकालने या जमा करने की फ्री लिमिट पार होने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। इसके साथ ही अगर आप 10 हजार से ज्यादा की रकम जमा करते हैं तो भी आपको एक्स्ट्रा शुल्क देना पड़ेगा। अब आपको 1 जनवरी से फ्री लिमिट के बाद हर बार पैसे निकालने पर 25 रुपए तक का चार्ज देना होगा।
3.गूगल के बदले नियम
आज से गूगल भी अपने नियमों में बड़े बदलाव करने जा रहा है। जिसका आपकी जेब पर भारी असर हो सकता है। दरअसल गूगल अपनी सभी सर्विस पर एक्स्ट्रा भुगतान वसूल सकता है। इन सर्विस में गूगल एड Google Ads,यू ट्यूब YouTube और प्ले स्टोर PlayStore शामिल है।
4. एलपीजी सिलेंडर में हुए बदलाव
नए साल की शुरूआत हो चुकी है और नए साल के पहले दिन आम आदमी को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल आज 1 जनवरी को इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil) ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। हालांकि अभी घरेलू गैंस की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
5. महंगा होगा ऑनलाइन खाना
1 जनवरी यानी आज से ऑनलाइन खाना महंगा हो सकता है। सरकार ने 5 प्रतिशत GST बढ़ाने का फैसला किया है। यानी एक जनवरी से आपको ऑनलाइन खाना मंगवाने पर 5 प्रतिशत GST एक्स्ट्रा देना होगा।