नई दिल्ली। आज एक दिसंबर से नए महीने की शुरूआत हो चुकी है। वहीं 1 दिसंबर से आपको अपने रोजमर्रा से जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 1 दिसंबर से आपको बैंक से जुड़ी सेवाओं से लेकर रसोई गैस में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। 1 दिसंबर से भारत के कई बैंक अपने नियमों में बदलाव करने वाले हैं। इतना ही नहीं आज महीने के पहले दिन आपको कई सर्विसेज के लिए ज्यादा रुपए चुकाने होंगे। आज माचिस के एक डिब्बी से लेकर रसोई गैस के दामों ने आम आदमी को झटका दिया है। तो आइए जानते हैं एक दिसंबर से किन-किन नियमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
1. जियो का रिचार्ज होगा महंगा
1 दिसंबर से रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आज से आपको कई सर्विसेज के लिए ज्यादा रुपए चुकाने होंगे यदि आप जियो के यूजर्स है तो आज से आपको रिचार्ज ज्यादा चुकाने होंगे दरअसल जियो ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमत में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी सभी प्रीपेड प्लान पर लागू होगी । जिसके बाद 1 दिसंबर से जियो का सबसे सस्ता 75 रुपए वाला प्लान अब 91 रुपए का होगा। वहीं 399 रुपए वाले प्लान के लिए अब 479 रुपए चुकाने होंगे।
2. टीवी देखना होगा महंगा
1 दिसंबर से टीवी देखने भी महंगवा होने वाला है। आज से आपको स्टार प्लस, कलर्स, सोनी और जी जैसे चैनल्स के लिए 35 से 50% तक ज्यादा कीमत चुकानी होगी।
3. 14 साल बाद बढ़ेंगे माचिस के दाम
आज 1 दिसंबर से माचिस की कीमत 14 साल बाद दोगुनी होने वाली है। एक दिसंबर 2021 से आपको माचिस की एक डिब्बी के लिए 1 रुपए की जगह 2 रुपए खर्च करने होंगे। बता दें कि आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपए किए गए थे। वहीं अब एक बार फिर कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दामों का बढ़ना है।
4. BSNL बंद करेगा ये सेवा
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) आज यानी 1 दिसंबर से अपनी एक सेवा बंद करने जा दरअसल आज से बीएसएनल की लाइफ टाइम प्रीपेड सेवा आज से पूरे देशभर में बंद हो जाएगी।
5. पीएनबी यूजर्स को झटका
पंजाब नेशनल बैंक ने अकाउंट होल्डर्स को झटका दिया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 से घटाकर 2.80% करने का फैसला किया है।
6. पेंशन से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
एक दिसंबर से पेंशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है बता दें कि पेंशनर्स के लिए जीवन पत्र (Life Certificate) जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई थी। वहीं 1 दिसंबर के बाद जिन लोगों ने भी जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है उन्हें पेंशन मिलना बंद हो जाएगी। ईपीएफओ ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी भी दी है। हालांकि राहत की बात है कि अब पेंशनर्स इस जीवन पत्र को घर बैठे ही डिजिटल माध्यम से जमा कर सकते हैं।
7. बैंकों से जुड़े नियमों में होगा बदलाव
एक दिसंबर से बैंक से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने वाला है, अगर आप भी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 दिसंबर से कई बदलाव देखने को मिलेंगे। दिसंबर से ईएमआई (EMI) पर क्रेडिट कार्ड खरीदना महंगा हो सकता है। अब ईएमआई पर कार्ड खरीदने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा। अब SBI का क्रेडिट कार्ड खरीदारी पर 99 रुपए और टैक्स अलग से देना होगा।
8. UAN-आधार लिंक की अंतिम तारीख
इपीएफओ ने UAN और आधार को लिंक की अंतिम तारीख 30 नवंबर रखी थी। इसके बाद इसमें किसी भी तरह का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। अगर आपने भी अब तक ने UAN और आधार को लिंक नहीं किया है तो आपको परेशानी हो सकती है।
9. एलपीजी सिलेंडर में बदलाव
1 दिसंबर से रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। आज महीने की शुरूआत में ही आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस के दाम में बढ़ोतरी की है। आज कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2101रुपये हो गई है।