केरल। किस्मत में किसकी क्या लिखा है इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। ईश्वर जब भी किसी को देता है छप्पर फाड़ कर देता है। राजा को रंक और रंक को राजा बनने में ज्यादा समय नहीं लगता । ऐसा ही एक मामला केरल में सामने आया है। ऑटो ड्रायवर की किस्मत रातोंरात बदल गई और वह करोड़पति बन गया। ऑटो ड्राइवर जयपालन को यह लॉटरी ओणम बंपर लॉटरी के जरिए खुली है। लॉटरी खुलने के एक दिन बाद ऑटो ड्राइवर की पहचान विजेता के रूप में हुई है। 12 करोड़ रुपये की लॉटरी लगने के बाद ऑटो ड्राइवर की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पूरा परिवार इसकी खुशियां मना रहा है। मीडिया की दी गई रिपोर्ट के मुताबिक केरल के कोच्चि के पास स्थित मराडू के रहने वाले ऑटो ड्राइवर जयपालन ने 12 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।
फैंसी लॉटरी ने बदली किस्मत
मराडू के रहने वाले ऑटो ड्राइवर जयपालन ने 12 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है। जयपालन ने बताया कि उन्होंने एक फैंसी लॉटरी खरीदी थी। जानकारी के अनुसार ओणम के अगले दिन इस लॉटरी के नतीजे घोषित किए गए थे। टिकट का नंबर TE 645465 है। लॉटरी जीतने के बाद जयपालन ने कहा है कि उन्होंने 10 सितंबर को त्रिपुनितुरा से यह लॉटरी टिकट खरीदा था। लेकिन, उन्हें बाद में यह जानकारी मिली कि उनका नंबर ही फैंस नंबर है। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है।
5 करोड़ टैक्स कटेगा
12 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाले जयपालन को कुल 7 करोड़ ही मिलेंगे। इस लॉटरी पर 5 करोड़ टैक्स के रुप में लिए जाएंगे। टैक्स चुकाने के बाद करीब 7 करोड़ रुपये जयपालन को मिलेंगे। केरल राज्य लॉटरी निदेशालय ने इस संबंध में जानकारी शेयर की है। इस लॉटरी के नतीजे का ड्रा तिरुवनंतपुरम में रविवार को जारी किया गया। इस समारोह में पूरे राज्य में बिकने वाले 54 लाख लॉटरी टिकटों के लिए ओणम बंपर लॉटरी नतीजे घोषित किए गए हैं। केरल राज्य लॉटरी निदेशालय का कहना है कि इस लॉटरी के नतीजे का ड्रा तिरुवनंतपुरम में रविवार को किया गया था। पूरे राज्य में बिकने वाले 54 लाख लॉटरी टिकटों के लिए ओणम बंपर लॉटरी नतीजे घोषित किए गए हैं।
भोपाल में कल 30 इलाकों में बिजली कटौती: शिवाजी नगर, बैरागढ़ में, इंडस टाउन कॉलोनी- विट्टन मार्केट में सप्लाई नहीं
Bhopal Power Cut: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 30 से ज्यादा इलाकों में शनिवार, 16 नवंबर को 1 से 5...