Advertisment

Rao meets Thackeray: चंद्रशेखर राव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

Rao meets Thackeray: चंद्रशेखर राव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात chandrashekhar-rao-met-uddhav-thackeray

author-image
Bansal Desk
Rao meets Thackeray: चंद्रशेखर राव ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को यहां महाराष्ट्र के अपने समकक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उनकी यह भेंट राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाले विभिन्न दलों को एक साथ लाने के प्रयासों का हिस्सा है।

Advertisment

ठाकरे के निमंत्रण के बाद राव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास 'वर्षा' पहुंचे। शिवसेना के अध्यक्ष ठाकरे ने हाल में राव से फोन पर बात की थी और उन्हें मुंबई आमंत्रित किया था। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' ने रविवार को कहा कि बैठक से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक दलों को एक साथ लाने की प्रक्रिया तेज होगी। बैठक में शिवसेना सांसद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत भी शामिल हो रहे हैं। बाद में राव का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से भी मिलने का कार्यक्रम है, जिनकी पार्टी महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है।

ठाकरे ने भाजपा की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ और संघीय भावना को बनाए रखने के लिए राव की 'लड़ाई' को 'पूर्ण समर्थन' देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा है कि राव से मिलने के बाद इस मुद्दे पर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी। कई मुद्दों पर भाजपा और केंद्र की आलोचना करने वाले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह भाजपा और राजग सरकार के खिलाफ विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के अपने समकक्षों से मुलाकात करेंगे।

Uddhav Thackeray उद्धव ठाकरे Mamata Banerjee Sharad Pawar uddhav thackeray news kcr to meet uddhav thackeray telangana cm k chandrasekhar rao to meet uddhav thackeray telangana's kcr to meet uddhav thackeray uddhav thackeray latest uddhav thackeray news18 lokmat amrita rao thackeray chandrashekar rao meet uddhav thackeray k chandrashekar rao meets uddhav thackeray KCR kcr meets uddhav thackeray Thackeray uddhav thackeray latest news uddhav thackeray meets kcr चंद्रशेखर राव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें