Advertisment

Chandrashekhar Passed Away: 'रामायण' के सुमंत चंद्रशेखर का निधन, बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में किया था काम

Chandrashekhar Passed Away: 'रामायण' के सुमंत चंद्रशेखर का निधन, बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में किया था काम, Chandrashekhar Passed Away: Sumant Chandrashekhar of Ramayana passed away had worked in many big Bollywood films

author-image
Shreya Bhatia
Chandrashekhar Passed Away: 'रामायण' के सुमंत चंद्रशेखर का निधन, बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में किया था काम

मुंबई। (भाषा) छोटे पर्दे यानी टेलिविजन के लोकप्रिय पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ में आर्य सुमंत की भूमिका निभाने वाले अभिनेता चंद्रशेखर का बुधवार को उम्र संबंधी परेशानियों के कारण निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। चंद्रशेखर के बेटे एवं निर्माता अशोक शेखर ने  बताया कि अभिनेता ने सुबह करीब सात बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। शेखर ने कहा ‘‘ नींद में ही उनका निधन हो गया... जैसा कि वह चाहते थे, परिवार उनके पास मौजूद था। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, यह केवल उम्र की वजह से हुआ। उन्होंने एक अच्छा जीवन जिया।’’ उन्होंने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार शाम को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट में किया जाएगा।

Advertisment

हैदराबाद में जन्मे चंद्रशेखर ने 1950 के दशक की शुरुआत में बतौर बाल कलाकार अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। 1954 में आई फिल्मअ‘सुंरग’ में वह पहली बार मुख्य अभिनेता की भूमिका में नजर आए। चंद्रशेखर ने टीवी पर निर्देशक रामानंद सागर के 1987 में आए धारावाहिक ‘रामायण’ में राजा दशरथ के प्रधानमंत्री आर्य सुमंत की भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। चंद्रशेखर के परिवार में उनके तीन बच्चे हैं।

bollywood chandrashekhar chandrashekhar actor Chandrashekhar Passed Away Chandrashekhar vaidya lalita pawar mahamantri sumant raja dashrath raja dashrath ke mantri ka kya naam tha ramanand sagar Ramayan ramayan actor death ramayan actors who are no more ramayan cast राजा दशरथ के महामंत्री रामायण
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें