Advertisment

Indore: चंद्रशेखर आजाद पर फिर गंभीर आरोप, पीएचडी स्कॉलर रोहिणी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी

Chandrashekhar Azad Controversy: इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर यौन शोषण और धोखे का आरोप लगाया। स्विट्ज़रलैंड से रिसर्च कर रही रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखते हुए आत्महत्या की धमकी दी।

author-image
anjali pandey
Indore: चंद्रशेखर आजाद पर फिर गंभीर आरोप, पीएचडी स्कॉलर रोहिणी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी

Chandrashekhar Azad Controversy: इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर यौन शोषण और धोखे का गंभीर आरोप लगाया है। रोहिणी इस समय स्विट्ज़रलैंड में रिसर्च कर रही हैं, लेकिन बीते दिनों उनका दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ नज़र आया।

Advertisment

अब खुदकुशी की दी धमकी  

उन्होंने लगातार कई पोस्ट लिखकर चंद्रशेखर पर रिश्ते को लेकर शोषण करने का आरोप लगाया और खुदकुशी तक की धमकी दे डाली। एक पोस्ट में तो उन्होंने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा मेरा जीवन बर्बाद कर, खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर ज़हर खाऊंगी। तुम सबको मेरा अंतिम अलविदा। उनके ये पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई लोग रोहिणी के पक्ष में खड़े हुए तो कुछ ने मामले की सच्चाई जानने की मांग की।

रोहिणी ने अपने दूसरे पोस्ट में चंद्रशेखर के साथ रिश्ते की तकलीफ़ों को साझा करते हुए लिखा कि उन्हें रात-रात भर जबरन भावनात्मक रूप से बांधा गया और डराया-धमकाया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब वे रिश्ता खत्म करना चाहती थीं तो चंद्रशेखर जान देने की धमकी देते थे।

ये भी पढ़ें : Kuno Cheetah: दिसंबर तक भारत में आएंगे 10 नए चीते, आधे कूनो में और बाकी को तीन नई साइट्स पर छोड़ने की तैयारी

Advertisment

लगाएं गंभीर आरोप  

रोहिणी का कहना है कि उन्होंने तीन साल तक इस रिश्ते में रहकर बहुत कुछ सहा, लेकिन आखिरकार उन्हें सिर्फ धोखा और बदनामी मिली। उन्होंने यह भी इशारा किया है कि ऐसी और भी महिलाएं हैं, जिनका अनुभव उनसे मिलता-जुलता है। फिलहाल इस मामले पर चंद्रशेखर आज़ाद या उनकी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन रोहिणी के इन आरोपों और आत्महत्या की धमकी ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।

वहीं मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है और सोशल मीडिया पर भी विवाद तेज हो गया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रोहिणी ने यह भी लिखा कि वे अन्य महिलाओं से भी संपर्क कर रही हैं जो समान अनुभवों की बात कर चुकी हैं जिससे मामला और व्यापक बनता दिख रहा है।

ये भी पढ़ें : Latest Update: लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन, 4 की मौत, UP में इंटरनेशन ट्रेड शो की शुरूआत,टीम इंडिया पहुंची फाइनल में

Advertisment
Indore News इंदौर न्यूज Chandrashekhar Azad चंद्रशेखर आजाद Sexual Harassment Allegation Social media controversy सोशल मीडिया विवाद Azad Samaj Party रोहिणी घावरी Rohini Ghavri पीएचडी स्कॉलर PHD Scholar यौन शोषण आरोप आत्महत्या की धमकी suicide threat आज़ाद समाज पार्टी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें