मुंबई। Chandramukhi 2 Movie Review: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Actress Kangana Ranaut) की आज फिल्म चंद्रमुखी 2 फिल्म साउथ और इंडियन सिनेमा में रिलीज हो गई है। वहीं पर फिल्म के अब तक मिले रिव्यू के आधार पर फिल्म को शानदार बताया जा रहा है। आइए जानते है कैसी है फिल्म
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
यहां पर फिल्म साल 2005 में आई सुपरस्टार रजनीकांत की चंद्रमुखी का दूसरा पार्ट बताया जा रहा है। जिसकी कहानी भी चंद्रमुखी पर बेस्ड है । यहां पर फिल्म की कहानी एकतरफ से अमीर परिवार से शुरू होती है जो परिवार अपने पुश्तैनी घर में अपने परिवार से जुड़ी एक पूजा के लिए आता है।
https://twitter.com/i/status/1707274240209338411
यहां पूजा के दौरान एक बंद से दरवाजे में बंद राजा वैत्तियन और चंद्रमुखी की कहानी को फिर से जीवंत कर जाता है जो बरसो पहले दफन हो गई है। इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का पुट है जो आपको पूरी फिल्म में देखने के लिए मिलेगा।
फिल्म में कैसा रहा किरदारों का अभिनय
यहां पर फिल्म की कहानी वैसे तो राजा वैत्तियन और चंद्रमुखी यानि वैत्तियन राजा का किरदार राघव लॉरेंस और कंगना रनौत पर ज्यादा बुनी गई है वहीं पर दोनों किरदारों ने इस फिल्म में जान भरी है। इस फिल्म में एक्टर अपने किरदार के साथ बिल्कुल सही बैठते है वहीं पर उनकी कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी है, इसके अलावा कंगना रनौत ने ‘चंद्रमुखी’ का किरदार न्याय करते हुए निभाया है जो भी काबिले तारीफ रहा है। फिल्म हॉरर होने पर कई जगह और दृश्यों में फैंस को चौंकाने का काम करती है।
कैसा रहा फिल्म का डायरेक्शन
यहां पर फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो, अच्छा है जो कहानी पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक बांधे रखती है वहीं पर फिल्म इंटरवल से पहले हाफ में जहां पूरी तरह से कसा हुआ है, वहीं दूसरा हाफ दर्शकों को अलग दुनिया में ले जाता है।
फिल्म में एक्टर्स का गेटअप और हॉरर सीन लुभाते हैं. निर्देशक पी वासु ने फिल्म के हर पार्ट पर बेहतरी से काम करने की कोशिश की है, जो पर्दे पर नजर आता है। ऑवरऑल फिल्म की बात करें तो फिल्म फुल पैसा वसूल होने के साथ ही देखने लायक है।
ये भी पढ़ें
World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 7 साल बाद पहुंची भारत, देखें तस्वीरें और वीडियो
Asian Games 2023: रोशिबिना देवी ने वुशु में जीता सिल्वर मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई