Advertisment

Chandrabhanu Paswan: कौन हैं बीजेपी के चंद्रभानु पासवान, जिन्होंने मिल्कीपुर में खिलाया बीजेपी कमल, किया जबरदस्त कमबैक

Chandrabhanu Paswan profile: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है।

author-image
Bansal news
Chandrabhanu Paswan: कौन हैं बीजेपी के चंद्रभानु पासवान, जिन्होंने मिल्कीपुर में खिलाया बीजेपी कमल, किया जबरदस्त कमबैक

(रिपोर्ट- आलोक राय)
Chandrabhanu Paswan profile: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने सपा के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हरा दिया है।
भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 62,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें और अंतिम राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी को एक लाख 45 हजार 893 मत मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 84 हजार 254 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी की 61 हजार 639 मतों से बड़ी जीत हुई।
इसी सिलसिले में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव और दिल्ली विधान सभा चुनाव में भाजपा की "ऐतिहासिक जीत" के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए सीएम ने कहा कि यह जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली 'डबल इंजन वाली भाजपा सरकार' तथा सेवा, सुरक्षा व सुशासन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों में आम जनता के अटूट विश्वास का प्रतीक है पर आखिर कौन हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान

Advertisment

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1888169428178931834

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1888163722751037565

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान का राजनीतिक सफर

 भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अपने राजनीतिक सफर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। वह वर्तमान में पार्टी की जिला कार्यसमिति के सदस्य हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति संपर्क प्रमुख रहे हैं। चंद्रभानु पासवान का जन्म 3 अप्रैल 1986 को हुआ था और वह रुदौली के परसौली गांव के निवासी हैं। उनकी शैक्षिक योग्यता बीकॉम, एमकॉम और एलएलबी है और वह पेशे से अधिवक्ता होने के साथ कपड़े और पेपर के कारोबारी भी हैं।
यह भी पढ़े: SultanPur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक-कंटेनर की टक्कर में तीन लोगों की मौत
चंद्रभानु पासवान का परिवार भी राजनीति में सक्रिय है। उनकी पत्नी कंचन पासवान 2021 के चुनाव में रुदौली चतुर्थ सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई थीं। उनके पिता बाबा राम लखन दास 2021 में ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए थे।

स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ाव रखते हैं चंद्रभानु

चंद्रभानु के राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो इनकी पत्नी कंचन पासवान वर्ष 2021 के चुनाव में रुदौली चतुर्थ सीट से 12,382 मत पाकर जिले में सर्वाधिक मतों से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई हैं। इसके पहले वर्ष 2015 में रुदौली पंचम सीट से 8396 मत हासिल कर सर्वाधिक मतों से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं। इनके पिता बाबा राम लखन दास 2021 में फिर से ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ाव रखते हैं।
झूठी जीत का जश्न मना रही है बीजेपी- अखिलेश 
भाजपा पर चुनाव जीतने के लिए चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा, "लोकसभा चुनाव में अयोध्या में पीडीए की सच्ची जीत मिल्कीपुर विधानसभा में उनकी झूठी जीत से कई गुना बड़ी है और हमेशा रहेगी। एक्स पर एक पोस्ट में यादव ने यह भी कहा, "भाजपा वोटों के आधार पर पीडीए की बढ़ती ताकत का सामना नहीं कर सकती, इसलिए वह चुनावी मशीनरी का दुरुपयोग करके जीतने की कोशिश करती है।

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 8, 2025

यह भी पढ़े: LalitpurNews: यूपी के ललितपुर में कलयुगी माँ ने कलेजे के टुकड़े को सड़क किनारे फेंका, बच्ची की मौत 
"इस तरह की चुनावी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए अधिकारियों की जिस स्तर की हेराफेरी की जरूरत होती है, वह एक विधानसभा क्षेत्र में संभव हो सकती है, लेकिन यह 'चार सौ बीस' (जाहिर तौर पर धोखाधड़ी का जिक्र) 403 विधानसभा क्षेत्रों में काम नहीं करेगी। भाजपा के सदस्य भी यह जानते हैं, इसलिए भाजपा के सदस्यों ने मिल्कीपुर का उपचुनाव स्थगित कर दिया। 

Advertisment
milkipur by election Milkipur Election; Milkipur Election Result Milkipur Bypoll Result Milkipur election result 2025 Milkipur Milkipur By Election Result Milkipur By Election Result 2025 ECI Results
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें