Andhra Pradesh New CM: आंध्र प्रदेश को आज (12 जून) अपना नया मुख्यमंत्री मिल गया है। तेलगु देशम पार्टी (TDP) सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ले ली है।
उनके साथ जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी CM पद की शपथ ली।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत NDA के मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
#WATCH | Vijayawada: N Chandrababu Naidu takes oath as the Chief Minister of Andhra Pradesh. pic.twitter.com/322vQpIbQ4
— ANI (@ANI) June 12, 2024
बता दें कि आंध्र प्रदेश में नई सरकार में CM और डिप्टी CM समेत 25 सदस्य होंगे। इस दौरान TDP के 20, पवन कल्याण समेत जनसेना के 3 और बीजेपी के एक मंत्री शामिल होंगे।
नायडू के बेटे ने ली शपथ
चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी शपथ ली। दरअसल, नायडू के कैबिनेट में उनके बेटे और TDP महासचिव नारा लोकेश भी शामिल हैं।
पीएम से गले लग गए नायडू
आंध्र प्रदेश के नए मुख्यंत्री बनने के बाद चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को गले लगा लिया।
#WATCH | Vijayawada: Andhra Pradesh Chief Minister, N Chandrababu Naidu hugs Prime Minister Narendra Modi, after taking the oath. pic.twitter.com/35NLmYvF0q
— ANI (@ANI) June 12, 2024
खबर अपेडट हो रही है…