/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/chndrbabu.jpg)
अमरावती । आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर खुद यह जानकारी दी। नायडू ने लिखा, ‘‘मेरी कोविड जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मैं हल्के लक्षणों से जूझ रहा हूं। मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है और सभी जरूरी एहतियात बरत रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से जल्द से जल्द कोविड जांच कराने का आग्रह करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए थे।
सुरक्षित रहें और अपना खयाल रखें।’ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने चंद्रबाबू के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘चंद्रबाबू का कोरोना वायरस से संक्रमित होना दुखद है। ईश्वर से उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’’ इससे पहले, सोमवार को चंद्रबाबू के बेटे एवं विधान परिषद सदस्य एन लोकेश भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।
https://twitter.com/ncbn/status/1483266855523745792
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें